पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
दिनांक 11.12.2024 को ग्वालियर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति के लिए जागरूक करने के प्रयास किए गए जिसमें संस्कार नशा मुक्ति केंद्र महाराजपुर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री निरंजन शर्मा एवं एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल ने पहुँचकर उपस्थित लोगों को नशे की बुराईयों से अवगत कराते हुए नशा छोड़ने की समझाइश दी गई।
संस्कार नशा मुक्ति केंद्र महाराजपुर क्षेत्र में आयोजित नशामुक्ति कार्यक्रम में नशा करने वालों ने बताया कि नशे में डेली 300 रुपये खर्च करते हैं और जिस दिन पैसे नहीं मिलते तो घर वालों से लड़ते झगड़ते हैं और मारपीट तक हो जाती है। इसके बाद जब कहीं जुगाड़ नहीं लगता तो चोरी बदमाशी करते हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं एसडीओपी बेहट के सामने भिंड व ग्वालियर क्षेत्र से नशा से मुक्ति पाने वाले केंद्र में आये लोगों ने अपने इष्ट देवता की कसम खाई कि वह अब नशा नहीं करेंगे। इसके उपरान्त पुलिस अधिकारियों ने क़सम खाकर नशा छोड़ने वालों को माला पहनाकर सम्मानित किया।
पुलिस अधिकारियों द्वारा वहा उपस्थित नशा करने वालों से हुई चर्चा में ज्ञात हुआ कि नशे के कारण बहुत से लड़कों की शादी नहीं हुई और कई की पत्नी छोड़कर भाग गई। इसलिए कहीं न कहीं नशा घर परिवार को नष्ट करता है और विनाश की ओर ले जाता है। ग्वालियर पुलिस का नशामुक्ति अभियान लोगों में नशे की लत को छुड़वाने के लिए प्रेरित करना और युवाओं को नशे के कारण होने वाली मानसिक व आर्थिक नुुकसान के संबंध में अवगत कराना है। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ संस्था के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.