रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मेघनगर के प्रसिद्ध आधुनिक मशीनों से लैश जीवन ज्योति हॉस्पिटल में 45 वर्षीय महिला जीवन ज्योति अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में उच्च रक्तचाप सिर दर्द, पेट दर्द, अनियमित मासिक धर्म, कब्ज, बार-बार पेशाब का आना की समस्या के साथ इलाज के लिए आई थी।
जीवन ज्योति अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉक्टर महिमा बामनिया द्वारा जांच किये जाने पर पता चला कि महिला को अंडाशय की 10X 12.5×12.1 से. मी. की गठान है। गठान का आकार बढ़ा होने के कारण शरीर की मुख्य नसों, आंतड़ियो व पेशाब की शैली पर दबाव आ रहा था। जो मरीज के सारे लहाणा का कारण था। इसे देखते हुए आपरेशन का निर्णय लिया गया। डॉ जय पाटीदार (एमडी मेडिसिन के सहयोग से मरीज के उच रक्तचाप का इलाज किया गया।
डॉ अर्पित खण्डेलवाल (क्रिटिकल केयर एंड एनेस्थीसिया विशेषज्ञ), ओ.टी. टेकनेशियन विनय, नर्सिंग स्टॉफ प्रतिभा व अन्य ओ.टी. स्टाफ के सहयोग से बच्चा दानी व अंडाशय की 1 किलोग्राम की गठान का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। अस्पताल प्रबंधक फादर पीए थॉमस ने पूरी टीम के कार्य की सराहना की व मरीज़ के स्वास्थ होने के लिए कामना की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.