शासकीय मेडिकल कॉलेज दतिया में हाइब्रिड मोड में  चिकित्सकीय उपचारों में औषधि विज्ञान के अनुप्रयोग कार्यान्वयन पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न | New India Times

गुलशन परूथी, ब्यूरो चीफ, दतिया (मप्र), NIT:

शासकीय मेडिकल कॉलेज दतिया में हाइब्रिड मोड में  चिकित्सकीय उपचारों में औषधि विज्ञान के अनुप्रयोग कार्यान्वयन पर दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न | New India Times

शासकीय मेडिकल कॉलेज दतिया में फार्माकोलॉजी विभाग ने क्लीनिकल प्रैक्टिस में औषधि विज्ञान के अनुप्रयोग विषय के अंतर्गत 04 एवं 05 दिसंबर 2024 को दो दिवसीय हाइब्रिड कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया। ऑफलाइन एवं ऑनलाइन किया सत्रों वाली कार्यशाला में चिकित्सको पीजी रेजिडेंट एवं मेडिकल छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के डीन सीईओ एवं संरक्षक डॉ प्रो. दीपक सिंह मरावी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ डॉ.दीपक सिंह मरावी ने सैद्धांतिक ज्ञान और इसके वास्तविकता दुनिया के अनुप्रयोग के बीच अंतर को घटाने, भविष्य के शिक्षिक के लिए एक मानक स्थापित करने के लिए कार्यशाला की सराहना की  प्राध्यापक विभागाध्यक्ष एवं आयोजक समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार बौद्ध के सतत प्रयास से दो दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

जिसमें डॉ. बी पी काले एसोसिएट प्रोफेसर एवं आयोजन समिति सचिव द्वारा कार्यशाला में औसत विज्ञान के क्षेत्र में किए गए विशेषज्ञ द्वारा रिसर्च की गई उपलब्धियों को बताया गया है। मुख्य वक्ता के रूप में आरडी गारडी. मेडिकल कॉलेज उज्जैन से आए सीनियर प्रोफेसर डॉ. सूर्य प्रकाश धनेरिया ने दावाओं के फॉर्माकोका इनेटिक्स और फॉर्माकोडाय नामिक गुणों पर अपनी विशेषज्ञता साझा की तथा उनकी व्यवहारिक प्रासंगिकता पर जोर दिया जबलपुर मेडिकल कॉलेज की डॉ. संजय गेडम द्वारा फॉर्माकोजेनोमिक्स और व्यक्तिगत चिकित्सा में इसके क्रांतिकारी अनुप्रयोगों पर अत्यधिक जानकारी पूर्ण व्याख्यान दिया में गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल के डॉ. मुकेश हिंडौलिया चिकित्सीय दवा निगरानी के नैदानिक महत्व के बारे में बताया की जीआरएमसी ग्वालियर की डॉ. अंजली जलज द्वारा सर्जिकल प्रोफिलेक्सिस के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी इसके फायदे को संभावित चुनौतियों पर चर्चा की।

गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल से आई डॉ.हेमलता वर्मा ने रोगाणुरोधी फार्माकोथेरेपी  में हाल की प्रगति पर एक इंटरेक्टिव सत्र के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया फार्माकोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. सुरेंद्र कुमार बौद्ध द्वारा हाई परफॉर्मेंस लिक्विड क्रोमैटोग्रफी (एचपीएलसी)  और इसके अनुप्रयोगों पर एक ज्ञानवर्धक एवं महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई इसकी अतिरिक्त शासकीय चिकित्सा विद्यालय दतिया के सह प्राध्यापक डॉ. अभिषेक मेहता प्राध्यापक डॉ.मनोज त्यागी प्राध्यापक डॉ.श्वेता यादव सह प्राध्यापक डॉ. मनीष अजमरिया और सह प्राध्यापक डॉ. अमृता चौहान के द्वारा प्रैक्टिस क्लीनिकल टीम में दवाओं के विवेक पूर्ण और तर्क तर्कसंगत मात्रा तथा उपयोग पर उपयोगी व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. दीपिका सिंह द्वारा किया गया कार्यशाला आयोजन को सफल बनाने में ग पीजी रेजिडेंस डॉ. आदित्य कुल्थे डॉ. वैभव बिलगइयां डॉ.कृष्ण दत्त उपाध्याय डॉ.गौरव वत्स और डॉ.सोम्या गुप्ता एवं लिपिक श्री राहुल गुप्ता सहित महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उक्त जानकारी शासकीय चिकित्सा मां दतिया के मीडिया प्रभारी डॉ. मुकेश शर्मा द्वारा दी गई।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading