रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
भाजपा के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर झाबुआ से झकनावदा अपने निजी वाहन में आ रहे भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, जनपद उपाध्यक्ष पेटलावद श्रीमती देवकुंवर पड़ियार,वरिष्ठ भाजपा नेता माँगीलाल पड़ियार जितेन्द्र राठौड़ की चार पहिया वाहन एम पी 45 सी 3426 में सवार हो कर आ रहे थे की कार के सामने एक गाय आ गई तो वाहन चालक अजय (गोलू) पिता सुरेंद्र सिंह पवार ने गाय को बचाने को लेकर कार रोड से नीचे उतार दी जिससे कार असंतुलित होकर पलट गई जिससे भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़, पेटलावद जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती देव कुँवर पड़ियार, वरिष्ठ भाजपा नेता माँगीलाल पड़ियार को चोट आई। बाद में घायलों को दुर्घटना स्थल फ़ोर लेन से दूसरे वाहन में धार जिले के कंचन हास्पिटल लाया गया जहाँ डॉ.सुमित जैन के द्वारा उपचार किया गया।
कंचन हास्पिटल की पूर्व सांसद डामोर ने की प्रशंसा
इस दौरान अपने कार्यकर्ताओ की दुर्घटना की ख़बर सुनते ही मध्य प्रदेश केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया,रतलाम झाबुआ अलीराजपुर के पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला मंत्री मोटापाला, केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, अजमेर सिंह भूरिया, शांतिलाल मुनीया, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी, पूर्व सांसद प्रतिनिधि, राजेश काँसवा, हेमेन्द्र जोशी, मनोहर सिंह सेमलिया, राजेंद्र मिस्त्री, मनीष कुमट, संजय व्यास, नारायण पटेल, नारायण राठौड़ सहित दुर्घटना में घायलों के चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई। वहीं केबिनेट मंत्री भूरिया ने कंचन हास्पिटल के डाक्टर एम एल जैन व पुत्र डाक्टर सुमित जैन की सेवा भाव को देख कर भूरी भूरी प्रशंसा की तो वही पूर्व सांसद डामोर ने कंचन हास्पिटल में डॉ.एम.एल.जैन से मिलकर धार झाबुआ के मध्य इस बड़े हास्पिटल की सौग़ात देने पर जैन को शुभकामनाये दी व अस्पताल में ओपी डी का मिनिमम शुल्क दस रुपए सुन कर जैन की पूर्व सांसद ने अनुमोदना की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.