इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:
दमोह जिले के समस्त नगरपालिका नगरपरिषद में बीते कई वर्षों से प्रशिक्षित फायरमैन नहीं है यहाँ फायर वाहन तो है लेकिन उन्हें चलाने वाले अप्रशिक्षित नगरपालिका दमोह एवं नगरपरिषदों के कर्मचारी ही आग बुझाने निकल जाते हैं जो कि उनके जीवन से भी खिलवाड़ है। नगर की सुरक्षा व्यवस्था के लाख दावे किए गए हों लेकिन पहले के जिम्मेदारों ने लापरवाही में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। उस दौरान दमोह में आयोजित हुई चाहे देश के प्रधानमंत्री की आमसभा की सुरक्षा का मामला हो या फिर प्रदेश के मुखिया की कैबिनेट की सुरक्षा व्यवस्था की बात हो दमोह नगरपालिका सर्व सुविधाओं से लेश होने के बाद भी सुरक्षा के लिए दूसरे शहरों से फायरमैन माँगती रही है क्योंकि दमोह में प्रशिक्षित फायरमैन की कमी है और यहाँ के जिम्मेदारों की लापरवाह जग जाहिर रही है।
बीते वर्ष दमोह में पटाखा विस्फोट काण्ड में 7 लोगों की जाने जा चुकी है वहाँ भी आग बुझाने अप्रशिक्षित फायरमैन ही पहुंचे थे उसके बाद भी आज दिनाँक तक यहाँ कोशिशें होती रही फायर सिस्टम खरीदे जाते रहे फायर वाहनों की लाइनें लगी रही और जिले की नगरपालिका और नगरपरिषदों में फायर वाहन भी खरीदे जाते रहे।
लेकिन इतने वर्षों में पर्याप्त प्रशिक्षित फायरमैन की जरूरत महसूस नहीं कि लेकिन अब वर्तमान नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप शर्मा ने आते ही भले गंभीरता से लिया हो ताकि दमोह नगरपालिका में भी प्रशिक्षित फायरमैन उपलब्ध हो और किसी अप्रशिक्षित कर्मचारी से आग ना बुझवाई जायें जिससे उसका जीवन संकट में न पड़े इस संबंध में सीएमओं नें प्रशिक्षित फायरमैन उपलब्ध कराने के लिए सरकारी एजेंसी सेडमैप पर भरोसा जताया है पर सेडमैप के जरिये प्रशिक्षित फायरमैन का एप्रूवल पीआईसी की बैठक में होना है। ऐसा कहना है नपा सीएमओ का लेकिन फिलहाल यह व्यवस्था किसी बॉलीबॉल के खेल से कम नज़र नहीं आ रही।
अब देखना होगा कि दमोह के नागरिकों की आगजनी से सुरक्षा के लिए जिम्मेदार अधिकारी कब तक पीआईसी की बैठक के भरोसे बैठे रहेंगे या कोई अन्य व्यवस्था करेंगे फिलहाल तो नगरपालिका के वही सीपर कभी टंकी के बालमैन तो कभी फिल्टर के हेल्परों को फायरमैन बनाकर नगरपालिका अपने इन्हीं कर्मचारियों को प्रस्तुत कर रही है फायरमैन के सिलसिले में अंतिम निर्णय परिषद की पीआईसी की बैठक में होने का इंतज़ार है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.