पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
ग्वालियर प्रेस क्लब की नवगठित कार्यकारिणी की बैठक में पत्रकारों में भारी उत्साह नजर आया। पहली बार बैठक में 100 से अधिक पत्रकार पहुंचे। बैठक वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुरेश सम्राट के मुख्य अतिथि एवं डॉक्टर केशव पांडे की अध्यक्षता में हुई। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रदीप सिंह तोमर एवं महासचिव राज दुबे ने सभी वरिष्ठ पत्रकारों का स्वागत किया कोषाध्यक्ष रामकिशन कटारे ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया की प्रेस क्लब का सदस्यता अभियान 15 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। सदस्यता के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है, जिसमें विनोद शर्मा तलैया वाले, करण मिश्रा, नासिर गोरी, विनोद शर्मा, हरपाल सिंह चौहान,राकेश भारती, रवि शेखर, धर्मेंद्र तोमर एवं रवि यादव शामिल हैं। सदस्यता डॉ सुरेश सम्राट के मार्गदर्शन में कोषाध्यक्ष रामकिशन कटारे देखेंगे।
सदस्यता शुल्क 500 रुपए वार्षिक रखा गया है। पत्रकारों के द्वारा दिए गए सुझावों पर पूरी तरह अमल करने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष नई टीम द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन व्रहद स्तर पर करने समेत अन्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। इस आयोजन में एक सो एक पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश सम्राट ने कहा कि प्रेस क्लब में पत्रकारों के हित में परिवर्तन आवश्यक था मनमाने काम हो रहे थे। अब सामूहिक निर्णय हो रहे हैं। यह सराहनीय है। अध्यक्षता कर रहे डॉ. केशव पांडे ने कहा कि प्रेस क्लब एक व्यक्ति की जेवी संस्था बनकर रह गया था। इस बदलाव से पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। मैं प्रेस क्लब की नई टीम को हर स्तर पर सहयोग करूंगा।
वरिष्ठ पत्रकार नासिर गोरी, विनोद शर्मा, रविंद्र कुशवाहा, राकेश भारती द्वारा दिए गए सभी सुझावों पर अमल किए जाने पर निर्णय लिया जाएगा इस सम्मेलन के लिए भी जिम्मेदारी सौंप गई है। अध्यक्ष प्रदीप तोमर ने कहा की नई टीम सभी पत्रकारों का सम्मान करेगी और सब को साथ लेकर चलकर सामूहिक निर्णय लेगी तथा ग्वालियर प्रेस क्लब को नई ऊंचाई प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मैं क्लब की प्रबंध कार्य समिति के प्रति आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी है। इस मौके पर नवगठित कार्यकारिणी का भव्य स्वागत किया गया। बैठक में आभार संजीव सिकरवार ने व्यक्त किया।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर सुरेश सम्राट, डॉक्टर केशव पांडे, राज दुबे, विनोद शर्मा, करण मिश्रा, हरपाल सिंह चौहान, राकेश भारती, हेमंत शर्मा, फूलचंद मीणा, सुनील पाठक, विनय अग्रवाल, संजय त्रिपाठी, मधुर शर्मा, राजेश अवस्थी लावा, मनोज कुशवाहा, नासिर गौरी, जावेद खान, अजय मिश्रा, संतोष सिंह, विनोद शर्मा, रवि शेखर, धर्मेंद्र ठाकुर, विजय, राजकुमार कुशवाहा, सविता तिवारी, मचल सिंह, सुशील कौशिक, नरेंद्र परिहार, कोक सिंह, अनिल गौर, सुयश शर्मा, अमित श्रीवास्तव, विकास गुड्डा, जितेंद्र परिहार, अमित शर्मा, संजय चंदेल,राव अग्रवाल, पंकज श्रीमाली, योगेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बैठक में शामिल हुए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.