जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
दिनांक-28/11/2024 को आवेदक कुंदन पवार पिता स्व. शंकरलाल पवार उम्र 39 साल निवासी म.नं.-01 पोस्ट ऑफिस के सामने चांदबड़ थाना स्टेशन बजरिया द्वारा एक लिखित आवेदन दिया कि मेरी दादी गंगाबाई पति स्व. श्री उमराव सिंह पवार उम्र 99 साल (स्वतंत्रता संग्राम सैनानी की पत्नी) है। मेरी दादी का एक बचत खाता डाक घर चांदबड़ में है। जिसमें शासन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पेंशन के 25,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं। जो मेरी दादी के खाते में पेंशन के कुल जमा राशि में से किसी अनजान व्यक्ति अजय कुमार जैन द्वारा चैक चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर कर मेरी दादी के खाते से अपने खाते में चैक के माध्यम से कुल सोलह लाख (1600000) रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिये हैं।
दौराने जाँच प्रधान डांक घर टीटी नगर भोपाल से पत्राचार कर जानकारी लेने पर आरोपी अजय कुमार जैन पिता मांगीलाल जैन द्वारा पीड़िता गंगाबाई के खाते में उक्त राशि फर्जी तरीके से चैक के माध्यम से निकालकर अपने खाते में जमा कर राशी निकालने पर अपराध क्र.-268/24,धारा-303(2),318(4),336(3),336(4),338,340(2) BNS 2023 का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी अजय कुमार जैन को सायवर तकनीकी टीम की सहायता से दि.-11/12/2024 को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अजय कुमार जैन का पुराना मित्र विकास साहू जो कि डाक घर चांदबड़ में नौकरी करता है। गंगाबाई जब डांक घर में पैसे जमा करने आयीं थी तब विकास साहू ने चैक चोरी कर गंगाबाई के जाली हस्ताक्षर कर अपने मित्र अजय कुमार जैन को पैसे निकलने हेतु दिये थे जिसने गंगाबाई के खाते से चैक के माध्यम से सोलह लाख(1600000) रुपये बारी बारी निकालकर आपस में बांट लिये थे।
दोनों आरोपियों को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सायबर सेल की मदद से भोपाल के करोंद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया एवं माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया तथा पुलिस रिमाण्ड पर उक्त आरोपियों को लिया गया है जिनसे थाना हाजा के मामले व इसी प्रकार के अन्य घटना करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
सराहनीय भूमिका:- निरीक्षक जितेन्द्र सिंह गुर्जर, उनि अरविंद कुमार सिंह, कार्य.सउनि छन्नूलाल चौहान, कार्य.प्र.आर 747 दीपक कटियार, कार्य. प्र.आर राघवेन्द्र भाष्कर(थाना हबीबगंज), आर 3558 सतेन्द्र परिहार, म.आर 2564 अंजलि साहू,आर 3352 पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया (सायबर सेल जोन-01)।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.