अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
खण्ड विकास अधिकारी इटवा अनिशि मणि पाण्डेय ने बुधवार को ग्राम पंचायत बेलहसा सिकरी में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का निरीक्षण कर इसे समय से पूरा करने सहित मातहतों को अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार खण्ड विकास अधिकारी इटवा अनिशि मणि पाण्डेय ने बुधवार को ग्राम पंचायत बेलहसा सिकरी में निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। सचिव विजय कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इसे निर्धारित समय के अन्दर पूरा करें। यहां एक मिनी स्टेडियम निर्माणाधीन है।
खण्ड विकास अधिकारी इटवा अनिशि मणि पाण्डेय ने बताया कि इसमें खेल तथा एस.एस.बी. व पुलिस सेवा की शारीरिक जांच आदि की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ इस ब्लाक के युवाओं को खेल का समुचित अवसर मिलेगा। इसमें वॉली वॉल, खोखो, बैडमिंटन, लम्बी कूद, क्रिकेट, शार्ट-पुट, कबड्डी, योगा और ओपन जिम की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ वाशरूम की भी व्यवस्था की गयी गयी। यह लगभग एक हेक्टेयर की रकबा में बन रहा है। इसकी चारों तरफ की दिवाल, गेट, कलर का कार्य पूरा हो चुका है। समतलीकरण का कार्य चल रहा है। इसे फरवरी 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत बृजेश कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्तार अली, मनोज कुमार, विजय साहनी, विजयपाल मौर्य, अजय चौधरी, जेईआरईएस राजू शाह, रोजगार सेवक आज्ञाराम यादव, सुमित श्रीवास्तव, योगा टीचर्स केसरी नंदन आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.