निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
जनपद सिद्धार्थनगर में पहली बार जश्न-ए- सिद्धार्थनगर के बैनर तले एक शाम कौमी एकता के नाम में होने वाले ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन शायर अजमल सिद्धार्थनगरी के द्वारा किया जा रहा है मुशायरे की सदारत हिदायतुल्लाह खान शम्सी साहब करेंगे। मुशायरे में हिन्दुस्तान के जाने माने शायर अज्म शाकरी,अल्ताफ जिया, अली बाराबंकवी, असद बस्तवी, करीमुद्दीन सिद्धार्थनगरी, व शायरात में गुले सबा फतेहपूरी, सरोज सरगम, सना मेहमूदाबादी इस मुशायरे में शिरकत करेंगे।
स्थान स्थान वेलकम मैरेज हाॅल बढ़नी रोड इटवा बाजार सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश दिनांक 20 दिसम्बर 2024 दिन शुक्रवार शाम 7 बजे प्रोगाम शुरु होगा शायर व शायरात निजाम हसनैन दिलकश अज्म शाकरी, अल्ताफ जिया, अली बाराबंकवी, जमाल कुद्दूसी, असद बस्तवी, गुले सबा फतेपुरी, सना मेहमूदाबादी, सरोज सरगम, करीमुद्दीन सिद्धार्थनगरी, शकील सिकन्दराबादी, वसीम मजहर, मयकस आजमी, डा अयाज आजमी, गुफरान चुलबुल, महेश प्रताप श्रीवास्तव, पंकज सिद्धार्थ, शाहिद बस्तवी, अलाउद्दीन सिद्धार्थनगरी, हलचल लखनवी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.