रोटरी क्लब अपना ने मेघनगर बॉडी चेकअप निदान शिविर का किया शुभारंभ, शिविर से गरीब मरीजों को होगा अधिक लाभ | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

रोटरी क्लब अपना ने मेघनगर बॉडी चेकअप निदान शिविर का किया शुभारंभ, शिविर से गरीब मरीजों को होगा अधिक लाभ | New India Times

मेघनगर रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी वरिष्ठ सदस्य मांगीलाल नायक, कांतिलाल नीमा ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। अध्यक्ष महेन्द्र सिंह सोलंकी एवं सचिव कमलेश गरवाल के नेतृत्व में इस वर्ष भी रोटरी क्लब अपना मेघनगर के तत्वाधान में 10 दिवसीय विशाल पुर्ण बॉडी चेकअप एवं निदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब के डॉक्टर किशोर नायक, ने बताया कि इस शिविर में थायराइड प्रोफाइल तीन जांच, किडनी प्रोफाइल पांच तरह की जांच, कोलस्ट्रोल प्रोफाइल सात तरह की जांच, आयरन प्रोफाइल तीन तरह की जांच लिवर प्रोफाइल की जांच शुगर प्रोफाइल दो तरह की जांच विटामिन प्रोफाइल दो तरह की जांच इलेक्ट्रोलाइट दो तरह की कुल 65 तरह कि जावेगी। उक्त जांच से शरीर में होने वाली बड़ी बीमारियों का पता लग सकता है रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष भरत मिस्त्री ने बताया कि मनुष्य आजकल की दौड़ धूप में अपनी शरीर की बीमारियों के बारे में पता ही नहीं चलता की कब कौन सी समस्या शरीर में हो जाए इस हेतु रोटरी क्लब अपना के माध्यम से संपूर्ण बॉडी चेकअप शिविर आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में ब्लड का सैंपल लिया जाएगा ओर अहमदाबाद की बड़ी लेब में रोटरी क्लब अपना के माध्यम से मात्र 900/- रुपए में 65 तरह की जांच होगी यह जांच बड़े शहरों हजारों रुपए खर्च होते परंतु रोटरी के माध्यम से कम खर्चे में अधिक लाभ मिलेगा साथ ही पडवाल हॉस्पिटल मेघनगर के डॉ सोहन गणावा एम.डि. मेडिसन डॉक्टर पूर्व सीनियर रेजिडेन्ट हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल एवं पूर्व सीनियर एम्स रेजिडेन्ट द्वारा निःशुल्क निदान किया जायेगा।

यूनिक पैथोलॉजी के बंटी मोटवानी ने बताया कि रोटरी के साथ हम भी इस मानव सेवा के महाकुंभ में अपनी सहभागिता देते हुए हुए मानव सेवा के लिए तत्पर हैं और यह जांच शिविर दिनांक 10 से 19 दिसंबर 24 प्रातः 10 से शाम 6 तक  युनिक पेथोलोजी स्टेशन मेघनगर में ब्लड सेम्पल लिए जाएंगे जो शिवीर स्थल तक आने में असमर्थ एसे व्यक्ति निम्न मोबाइल 9827341073 पर फोन करे उनके टेस्ट सेम्पल घर पर आकर ले जाएगें यह सुवीधा केवल मेघनगर वालों के लिए रोटरी क्लब अपना आप सभी से अनुरोध करता है कि शिविर का अधिक से अधिक संख्या में पधार कर लाभ लें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading