अबरार अली, ब्यूरो चीफ, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
इटवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुहेलवा में एक वर्क पर आठ मस्टरोल लगा है। जिसमें 79 मजदूर कार्य करने हेतु लगाए गए हैं। यहां गांव के उत्तर सरहद वाले गड्ढे की खुदाई कार्य चल रहा है। मौके पर मजदूर कम हैं। एंगल बदल कर फोटो खींचा गया दिख रहा है। इटवा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत सुहेलवा में एक वर्क पर आठ मस्टरोल लगा है। जिसमें 79 मजदूर कार्य करने हेतु लगाए गए हैं। यहां गांव के उत्तर सरहद वाले गड्ढे की खुदाई कार्य चल रहा है। मौके पर लेबर कम दिख रहे हैं। फोटो देखने से स्पष्ट हो रहा है कि एंगल बदल कर फोटो खींचा गया है।
मस्टरोल संख्या 6348 से 6355 तक देखने से स्पष्ट हो रहा है कि कार्य का मौके पर 10ः32 बजे से लेकर 10ः40 बजे के बीच फोटो खींचा गया है। और 10ः41 बजे से 10ः42 बजे के बीच फोटो को अपलोड किया गया है। सिकंड मीटिंग का फोटो अपलोड नहीं किया गया है। फोटो को देखने से स्पष्ट है कि कुछ लेबर कार्य कर रहे हैं। जिसमें से कुछ लेबर के हाथ में कुदाल तो कुछ के हाथ में तसला है। इसके साथ ही जो लेबर कार्य कर रहे हैं, उनके हाथ और पैर में मिट्टी लगा है।
लेकिन फोटो देखने से ऐसा लग रहा है कि कुछ अन्य लोगों को लाकर खडा कर दिया गया है। जिनके हाथ में न कुदाल है, न तसला है। न ही इनके हाथ पैर में मिट्टी लगा है। इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी इटवा अनिशि मणि पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी। यदि कमी पायी गयी तो सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.