मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान (खंडवा) द्वारा एक कार्यक्रम में की गई घोषणा के अनुसार ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट की सरपरस्ती की कमान सोमवार को विधिवत रूप से शाही जामा मस्जिद बुरहानपुर के मुतावल्ली, शहर के युवा धार्मिक विद्वान आली जनाब हज़रत सैय्यद अनवार उल्लाह बुखारी साहब को कमेटी के सदस्यों की मौजूदगी में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान द्वारा यहां एक सादे बा विक़ार समारोह में सौंपी गई।
बता दें कि कुछ महीने पहले बुरहानपुर में ही हज वेलफेयर सोसायटी के ज़ेरे एहतेमाम मुनअकिद एक प्रोग्राम में मरहूम सरपरस्त हज़रत सैयद तिलत तमजीद उर्फ़ बाबा मियां के स्थान पर हज़रत सैयद अनवार अल्लाह बुखारी को सरपरस्त बनाने का ज़बानी एलान किया गया था, जिस पर अमल करते हुए सोसायटी की सरपरस्ती की सनद सोमवार को हज़रत सैयद अनवार उल्लाह बुखारी क़िब्ला को सौंपी गई और सनद देने के साथ उन्हें शाल पहना आपका इस्तक़बाल भी किया गया।
इस मौक़े पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा के अलावा,मध्यप्रदेश यूनिट के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मोईन उर्फ़ हाजी मतीन अजमल रियाज़ उल हक़ अंसारी, ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद अली अंसारी दादा, सेक्रेटरी अब्दुल रज़्ज़ाक़ सिद्दीकी, मीडिया इंचार्ज इक़बाल अंसारी आईना, कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद शाहिद(परफेक्ट ग्राफिक्स) अताउल्लाह खान, मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी की बुरहानपुर जिला इकाई के अध्यक्ष सैय्यद जुज़र अली, मशहूर शायर शऊर आशना, फेडरेशन ऑफ हज पिलग्रीम्स सोशल वर्कर्स ग्रुप महाराष्ट्र के अध्यक्ष सैय्यद साजिद अनवर, सलीम अख़्तर अंसारी आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत खान खंडवा के निर्देश अनुसार संस्था के सदस्य इक़बाल अंसारी आईना ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वागत भाषण दिया। इस मौक़े पर सोसायटी की महाराष्ट्र इकाई का मोहम्मद मोईन उर्फ़ हाजी मतीन अजमल को प्रभारी बनाई जाने पर उन का भी इस्तक़बाल संस्था के सरपरस्त हज़रत सैयद अनवार उल्लाह बुखारी क़िब्ला के दस्ते मुबारक से किया गया। अंत में इक़बाल अंसारी द्वारा उपस्थित जनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.