रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
प्रभारी कलेक्टर श्री प्रखर सिंह की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी कलेक्टर श्री प्रखर सिंह द्वारा सीएम हेल्पलाइन एवं समाधान ऑनलाइन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गई। प्रभारी कलेक्टर द्वारा 50 दिवस से अधिक शिकायतों के निराकरण का वैटेज स्कोर 10% से कम होने पर जनजातीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्कूली शिक्षा विभाग और नगरीय विकास एवं आवास विभाग को जल्द से शिकायत निवारण कर 10% स्कोर को अगले सप्ताह तक अचीव करने हेतु निर्देशित किया। सामाधान ऑनलाइन के सम्बन्धित एट्रीब्यूट्स में आने वाली शिकायतों के निवारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
माही नहर में बिजली उपलब्धता के लिए अलग से बनायी जा रही डेडीकेटेड लेन के निर्माण में देरी करने वाले ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने हेतु निर्देशित किया। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के (11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक) अन्तर्गत 34 सेवाओं, 11 लक्ष्यों एवं 63 सेवाओं के तहत 100% सैचुरेशन किया जाना है। उन्होंने कहा कि अभियान का पूरी प्लानिंग के साथ प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए, रोस्टर एवं शेड्यूल के अनुसार शिविर आयोजन किये जाये एवं प्रत्येक शिविर स्थल पर स्वास्थ्य व आयुष विभाग के स्टॉल एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाये।
प्रभारी कलेक्टर द्वारा 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं के तहत पशुपालन विभाग एवं मस्त्य विभाग के तहत बनने वाले किसान क्रेडिट कार्डो की लक्ष्य पूर्ति किये जाने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का पूर्ण सैचुरेशन किये जाने, श्रमिकों के पंजीयन में निर्माण कार्यों सम्बन्धी विभागों में कार्यरत श्रमिकों का सर्वे कर पंजीयन किये जाने, मण्डी में कार्यरत तलावटी एवं हम्मालों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना मे सैचुरेशन कर श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु निर्देशित किया साथ ही लर्निंग लाइसेंस बनाये जाने हेतु स्कूलो एवं कालेजों में कैन्प लगाये जाने हेतु नगरीय क्षेत्र में भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, नो ड्यूज एवं फॉयर एनओसी को जनकल्याण अभियान के तहत पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, संयुक्त कलेक्टर अक्षयसिंह मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर मुकेश सोनी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ भास्कर गाछ्ले, समस्त जिला अधिकारी, समस्त तहसीलदार, समस्त सीएमओ एवं सीईओ उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.