मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
माननीय जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती बबीता रानी के निदेशानुसार उनकी अध्यक्षता में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीयूष तिवारी की उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,के तत्वावधान में चाइल्ड लीगल सर्विसेस फाॅर चिल्डेन स्कीम, 2024 के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन ए0डी0आर0 बिल्डिंग में किया गया। जिसमें विभिन्न ट्रेनरों द्वारा उपस्थित पैनल लायर्स व प्राविधिक स्वयं सेवकगण को अपने विषयों से सम्बन्धित जानकारियां उपलब्ध करायी गयी।
जनपद न्यायाधीश महोदय बबीता रानी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके उपरान्त उन्होंने उपरोक्त विषय पर चर्चा करते हुए पैनल वकीलों तथा पी0एल0वी0 कोे सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को शारीरिक और मानसिक अपरिपक्वता को ध्यान में रखते हुए विशेष देखभाल और सुरक्षा प्रदान करने की आवश्यकता है।
कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चे विशेष रूप से असुरक्षित होते हैं तथा उन्हें विशेष सुरक्षा और समर्थन की आवश्यकता होती है। इसके बाद ट्रेनर पीयूष तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि अधिकांश बच्चों के लिए कानूनी जानकारी और समझ की कमी होने के कारण वे क्राइम के रास्ते पर चल देते हैं, जिनका सही मार्ग दर्शन करना अति आवश्यक है। बच्चों के क्राइम के पीछे उनका एक निजी कारण होता है इसलिए उन्हें समझने और समझाने की आवश्यकता है। इस प्रकार से उनके जीवन को संवारा जा सकता है।
इसके अतिरिक्त ट्रेनर दिनेश कुमार मिश्रा, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल , गौरव मिश्रा, डी0पी0ओ0,, महिला थाना इंचार्ज की प्रतिनिधि एस0आई0 सुश्री अन्जू, सत्यप्रकाश कौशल, मेम्बर जे0जे0बी0, रामविनय, इंचार्ज, राजकीय बालगृह (शिशु और बालक), जेडी प्रोसेक्यूटिंग ऑफिसर/एसएसपी/एडीजीसी, पाॅक्सो कोर्ट दिलीप चैहान, सुभाष यादव, डिप्टी जेलर जिला जेल रामौतार त्रिपाठी, मेम्बर, सीडब्ल्यूसी, प्रतिभा मिश्रा, काउंसिलर डीपीओ ऑफिस, नमिता यादव, इंचार्ज, वन स्टाॅप सेंटर के द्वारा भी अपने-अपने विषयों से सम्बन्धित विस्तृत चर्चा कर जानकारी उपलब्ध करायी गयी। ट्रेनिंग कार्यक्रम के अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त स्टाॅफ का विशेष सहयोग रहा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.