मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
शनिवार को नगर निगम के एमआईसी हॉल में निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने निगम के सभी विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में जहां पर भी मैरिज गार्डन, हॉल, धर्मशाला, आदि में शादी समारोह का आयोजन किया जा रहा है वहां सिंगल यूज प्लास्टिक पूर्ण प्रतिबंधित है। अगर कोई संचालक प्लास्टिक का उपयोग करते पाया गया है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं निकाय क्षेत्र में शहर में जो बड़े बकायादारों पर कर बकाया है वह 14 दिसंबर को नेशनल लोक अदालत में कर जमा करे अन्यथा निगम द्वारा आपके नाम का बैनर लगा कर सार्वजनिक किए जाएंगे।
संपतिकार का रिकॉर्ड को अपडेट्स करने, शहरी आजिविका मिशन के तहत निकाय क्षेत्रों में श्रण लोन के आवेदन स्वीकृत करने शहर में मोहल्ला क्लीनिक 05 संजीवनी क्लीनिक बनकर तैयार हैं जल्दी ही शासन को हैंडओवर कर दिए जाएंगे। शेष का कार्य जारी है। एमागिर्द निगम के सीमा क्षेत्र की कॉलोनी का जल्द डायवर्सन करने के निर्देश दिए। शहर मे अवैध बेसमेंट संचालकों को नोटिस जारी करे। शहर में शिकस्त मकानों को चिन्हित कर उन्हें गिरने की कार्यवाही करें। बिल्डिंग सेफ्टी के लिए फायर NOC 03 महीनों में पूरा करे अन्यथा 1000 रूपये प्रतिदिन जुर्माना वसूला जाएगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 को लेकर भी शहर में वाटर प्लस तथा ODF++ GFC को का कार्य भी करे। शहर में यूरिन टॉयलेट का कार्य भी टीम के निरीक्षण के पहले पूर्ण करें । सफाई से संबंधित कार्य को सभी वार्डो में निरंतर साफ-सफाई किए जाने निर्देश दिए।
संपत्ति व राजस्व वसूली को लेकर भी सभी अधिकारियों को वसूली करने तथा नामांतरण प्रकरणों का जल्द समय सीमा में करने के निर्देश दिए। सीएम हेल्पलाइन को लेकर आयुक्त सख्त दिखे। सभी का जल्दी निराकरण करें। बैठक में आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव ने टीएल सहित जनसुनवाई, समाधान ऑनलाइन और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की विभागवार रिपोर्ट तथा सभी को सी.एम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।
सभी अधिकारियों को प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ??
इस अवसर पर बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू,सहायक आयुक्त ज्योति सुनारिया, सहायक आयुक्त सुश्री स्वर्णिमा वर्मा, धीरेंद्र सिंह सिकरवार, राजेश मिश्रा, लेखा अधिकारी सजनलाल उईके, शेख इशाक, सचिव शाखा से वीरेन्द्र रवाये, गणेश पाटिल, श्याम श्रीवास्तव, नगर निगम के इंजीनियर अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.