गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अतिक्रमण के संबंध में यूपी के सभी डीएम और एसपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अवैध क़ब्ज़े और अतिक्रमण पर अगर अधिकारी रुचि नहीं लेंगे तो कार्रवाई अधिकारी पर सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घुर, गड्ढा, तालाब, बंजर भूमि को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराकर शासन को रिपोर्ट भेजें।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद अंबेडकर नगर जिले में प्रशासन पूरी तरह हरक़त में है। अकबरपुर नगर पालिका द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है और सख़्ती से कार्रवाई की जा रही है। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर घर बनाए लोगों के हौसले इतने बुलंद हैं कि कब्जा छोड़ने को तैयार नहीं। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा 300 से अधिक गुमटी ठेले वालों को सख्त हिदायत देकर सड़क से अतिक्रमण को हटाया गया। अकबरपुर नगर के रामपथ पर चले अभियान के तहत अवैध रूप से लगी गुमटी व सड़क किनारे झोपड़ी डालकर रह रहे धरकर समाज परिवारों के द्वारा किए गए अवैध कब्जे खाली कराए गए। लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों को हटाया जा सका। एसडीएम सौरभ शुक्ला अतिक्रमणकारियों को कड़ी फटकार लगाते भी दिखे। सीओ देवेन्द्र मौर्य और ईओ बीना सिंह की अगुवाई में अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत हुई। तमसा पुल के सड़क के किनारे अतिक्रमण कर लगाई गई गुमटी को हटवाया गया और 80 भूखंड संबंधित दुकानदारों ने अधिकारियों से सामान व गुमटी हटाने की मोहलत मांगी। अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह ने कहा है कि जो लोग यह समझ रहे हैं कि अतिक्रमण पर थोड़ी सी कार्रवाई होकर बंद हो जाएगी तो यह अपने दिमाग से निकाल दें, निरंतर यह अभियान चलता रहेगा और जिन लोगों ने मोहलत मांगी है और प्रशासन को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं उनके साथ कोई भी ढिलाई नहीं की जाएगी। अपनी भलाई चाहते हैं तो अतिक्रमण जल्द से जल्द खुद ही हटाने की कोशिश करें क्योंकि मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार कार्रवाई लगातार चलती रहेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.