पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय के द्वारा थाना बल की टीम को थाना क्षेत्र में चोरी गये वाहनों की बरामदगी कर चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दिनांक 05.12.2024 को मुरार पुलिस द्वारा संदिग्धों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी दौराने चेकिंग पुलिस टीम को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना मुरार क्षेत्र में कुछ समय पहले सब्जी मण्डी के पास से चोरी गई एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा सीडी डोन को लेकर एक कम उम्र का बालक संदिग्घ अवस्था में घूमते हुए देखा गया है।
सूचना पर पुलिस टीम द्वारा खुला संतर मुरार के पास चेकिंग की गई तो दौराने चेकिंग एक बालक मोटर साइकिल लेकर आता दिखा जिसे रोककर नाम व पता पूछा गया तो उसके स्वयं को सूबे की गोठ नई सड़क ब्रिज बिहार कालोनी नल्ले के पास इन्दरगंज जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। मोटर साइकिल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने 2-3 माह पूर्व सब्जी मण्डी से चोरी करना बताया। उक्त मोटर साइकिल दिनांक 22.09.2024 को सब्जी मण्डी मुरार से तुलसीराम गौड़ की उक्त मोटर साइकिल चोरी हुई थी। जिस पर से थाना मुरार मेें अप0क्र0 536/24 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
मुरार पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिये गये विधि विरूद्ध बालक से पूछताछ करने पर उसके द्वारा एक और मोटर साइकिल चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लिये गये विधि विरूद्ध बालक की निशादेही पर शहीद गेट के पास नदी के किनारे झाड़ियों से एक काले रंग की हीरो होण्डा स्प्लेण्डर मोटर साइकिल को जप्त किया गया।
बरामद मशरूका:- हीरो होण्डा सीडी डोन सिल्वर रंग की मोटर साइकिल क्रमांक एमपी07-केके-4320 तथा हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी07-एनई-8431 को जप्त किया गया।
मुख्य भूमिका:- आरक्षक संजय गुर्जर, आरक्षक नीरज यादव, आरक्षक योगेंद्र सिंह गुर्जर
सराहनीय भूमिका:- थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक मदन मोहन मालवीय, उप निरीक्षक ब्रह्मानंद शर्मा, प्र.आर. प्रेमचंद, आरक्षक लेखराज, आर. अनिल मावई, आर. राजवीर गुर्जर, आर. सोनू शर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.