मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की तिथियां विधानसभा वार निर्धारित की गई है। आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए निरंतर तैयारी चल रही है। शुक्रवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तैयारी के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित कर अब तक की गई तैयारीयों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जनपद शाहजहांपुर में विधानसभा नगर,ददरौल एवं तिलहर के लिए 9 दिसंबर 2024 को ओसीएफ रामलीला मैदान शाहजहांपुर में, पुवायां विधानसभा में 11 दिसंबर को पुवायां इंटर कॉलेज पुवायां में, जलालाबाद विधानसभा में 12 12 दिसंबर को काकोरी शहीद इंटर कॉलेज जलालाबाद में एवं कटरा विधानसभा में 13.दिसंबर को लटूरी लाल इंटर कॉलेज जैतीपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम को सकुशल आयोजित कराए जाने के लिए आयोजन स्थल निर्धारित करते हुए नोडल अधिकारियों, मजिस्ट्रेट एवं पर्यवेक्षकीय अधिकारियों को तैनात किया गया है। राजेश एसo पुलिस अधीक्षक एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सदर ने सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि नामित नोडल अधिकारी वैवाहिक कार्यक्रम परिसर की समस्त व्यवस्था सुनियोजित तरीके से ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी निर्देश दिए की सामूहिक विवाह में आने वाले सभी लोगों को पहचान पत्र जारी किया जाए बिना पहचान पत्र के किसी को प्रवेश न दिया जाए। सामूहिक विवाह संपन्न हो जाने के बाद विवाह स्थल की तत्काल प्राथमिकता पर साफ सफाई सुनिश्चित कराई जाए। संपूर्ण विवाह कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की प्लास्टिक का उपयोग ना किया जाए।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश एस, मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह, नगर आयुक्त डॉ विपिन कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके गौतम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.