मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने विकास भवन स्थित कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें विभिन्न अव्यवस्थाएं पायी गयी। इस दौरान जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग कार्यालय, उद्यान विभाग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायती राज कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की उपस्थिति सहित अभिलेखों का रख रखाव तथा साफ-सफाई व्यवस्था आदि को देखा।
निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के 4 फार्मों में औसत से कम उपज होने पर जिलाधिकारी ने लिपिक एवं फार्म इंचार्ज का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने पेंशन के लंबित प्रकरणों को निस्तारण करने तथा आधार सीडिंग कार्य को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने अपने कार्यालयों एक-एक पटल बढ़ाकर हेल्पलाइन नं0 जारी करें जिससे कि लोगों की शिकायत एवं समस्याओं का घर बैठे समाधान हो सके।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में अभिलेखों का रख रखाव ठीक न पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अभिलेखों का रख रखाव ठीक ढंग से करने के निर्देश दिए। कर्मचारियों द्वारा जगह की समस्या बताए जाने पर जिलाधिकारी ने एक अन्य कक्ष उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि विकास भवन के सौन्दर्यकरण के लिए पौधो तथा गमलों आदि का प्रबन्ध किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में पटल पर मौजूद कर्मचारियों से उनके कार्यो के सम्बन्ध मे जानकारी ली तथा अनुपस्थित कर्मचारियों को अपने कार्यालय में तलब किया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय से कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। संबधित विभागीय अधिकारियों को कार्योलयों में साफ-सफाई सहित अभिलेखों के रख-रखाव व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अपराजिता सिंह मौजूद रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.