सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करके संसदीय क्षेत्र की रखी अनेक मांगे | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट करके संसदीय क्षेत्र की रखी अनेक मांगे | New India Times

नई दिल्ली में खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से भेंट कर संसदीय क्षेत्र के तहत बुरहानपुर से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 753  एल पर झिरी से शाहपुर पर कान्क्रीट/ व्हाइट टॉपिंग, रूधी-बिरावल-चिरिया को आपस में जोड़ने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग, मोघट थाने के समीप रेलवे लाइन पर  रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति तथा सिंगोट-सिविल मुख्य जिला मार्ग के पुनर्निर्माण को लेकर पत्र सौंप कर इन अलग-अलग कार्यों की स्वीकृति हेतु अनुरोध किया। खंडवा संसदीय क्षेत्र के विकास से जुड़े  विषयों पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल को आश्वासन दिया कि इन सभी विकास कार्यों की स्वीकृति जल्द करेंगे।

झिरी से शाहपुर तक कान्क्रीट व्हाइट टॉपिंग व सौंदर्यीकरण

सांसद  ज्ञानेश्वर पाटिल ने बताया कि बुरहानपुर शहर से गुजरने वाले राजमार्ग झिरी से शाहपुर पर बिटुमिन लेयर के स्थान पर कान्क्रीट/व्हाइट टॉपिंग करने का प्रस्ताव पूर्व में मेरे द्वारा दिया गया है। मध्य प्रदेश शासन के अनुरोध अनुसार मौजूदा मार्ग का वन टाइम इंप्रूवमेंट कार्य कराया जाकर लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश को शीघ्र हस्तांतरित किया जाना है। उक्त क्षेत्र में बुरहानपुर जिले के मुख्य बस स्टैंड एवं कृषि विभाग मंडी होने के कारण मार्ग अति व्यस्ततम होता है एवं बोहरा समाज की प्रमुख दरगाह-ए- हकीमी, श्री स्वामीनारायण मंदिर, ऐतिहासिक कुंडी भंडारा, असीरगढ़ किला व अंकलेश्वर रोड के कारण यातायात का काफी दबाव रहता है। जनमानस की सुविधा हेतु बुरहानपुर शहर में झिरी से शाहपुर पर कान्क्रीट-व्हाइट टॉपिंग एवं सौंदर्यकरण कार्य वर्तमान परियोजना के वन टाइम इंप्रूवमेंट के तहत किया जाए।

रूधी-बिरावल-चिरिया को आपस में जोड़ने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग की मिले स्वीकृति

वर्तमान में रूधी से देशगांव (खंडवा) बाईपास का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा अन्य मार्गों का क्रियान्वयन शीघ्र होना है। रूधी (एनएच 347 बी से प्रारंभ) पंधाना, बरखेड़ी, बिरावल, आभापुरी, झिरनिया, चिडरिया (चित्तौड़गढ़-भुसावल एनएच 347 सी पर समाप्त) मार्ग का फोरलेन में निर्माण कार्य कराए जाने हेतु आम जनता द्वारा सतत मांग की जा रही है। इस मार्ग के निर्माण से खंडवा शहर पंधाना होते सीधे चित्तौड़गढ़ भुसावल हाईवे से जुड़ जाएगा।

जिससे कि खंडवा एवम पंधाना शहर की सीधे तौर पर चित्तौड़गढ़ भुसावल से कनेक्टिविटी हो जायेंगी एवं यातायात सुगम हो जाएगा साथ ही उक्त मार्ग के निर्माण से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 347 बी बैतूल की ओर एवं 753 एल जलगांव की ओर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 347 सी से सीधे कनेक्टिविटी हो जायेगी एवं चित्तौड़गढ़ व भुसावल से खंडवा, बैतूल, जलगांव, ओंकारेश्वर तथा इंदौर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों के आवागमन में सुविधा के साथ-साथ समय की बचत होगी।सुगम यात्रा के दृष्टिगत रुधी एनएच 347सी से प्रारंभ चित्तौड़गढ़ -भुसावल एनएच 347 सी पर समाप्त मार्ग का फोरलेन में निर्माण कार्य स्वीकृत कर राष्ट्रीय राजमार्ग की किसी भी परियोजना अंतर्गत कराए जाने हेतु आग्रह है। उक्त मार्ग के निर्माण होने से पंधाना विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में गतिशीलता आएगी।

रेलवे ओवर ब्रिज की मिले सौगात

शिवाजी चौक से नागचून तक जाने वाली सड़क में लालचौकी के समीप मोघट थाना क्षेत्र में खण्डवा-सनावद रेलवे लाईन क्रॉसिंग है,जो कि मूलतः खण्डवा शहर के मध्य से निकलती है एवं शहर को दो भागों में विभाजित करती है। उक्त सड़क पर वर्तमान में अधिक यातायात होने के कारण रेलवे क्रॉसिंग पर गेट बंद होने के कारण जाम की स्थिति निर्मित होती है। उक्त क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाता है तो क्षेत्रीय जनता को आवागमन में सुविधा होगी तथा उक्त सड़क पर जाम की स्थिति से बचा जा सकेगा।

खंडवा एवं बुरहानपुर को जोड़ने वाले मार्ग का हो पुनर्निर्माण

खंडवा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिंगोट-मोरदइ-मांधवा-पाडल्या-सिवल मुख्य जिला मार्ग जिसकी लंबाई 30 कि.मी. है। जिसकी लागत लगभग राशि रु. 45 करोड़ है। इसका पुनर्निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यह महत्वपूर्ण मुख्य जिला मार्ग है। इस मार्ग के पुनर्निर्माण से दो जिलों को क्रमशः खंडवा एवं बुरहानपुर को जोड़ने वाला मार्ग होगा। जिससे मार्ग में आने वाले समस्त ग्रामों को आवागमन सुविधा, कृषकों की कृषि उपज बाजार में ले जाने, शिक्षा एवं स्वास्थ्य चिकित्सा आदि की सुविधा होगी। इस मुख्य जिला मार्ग के पुनर्निर्माण को केंद्र शासन की योजना अंतर्गत स्वीकृति प्रदान करते हैं तो मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात होगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading