अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
शिंदखेडा में शहर के विभिन्न कॉलोनियों में घरों में घुसकर लोगों से पैसे मांगने वाले चार नकली किन्नरों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इन किन्नरों के द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और धमकाने की भी शिकायतें मिली थी।
शिंदखेडा शहर के बी. के. देसले नगर, केदारेश्वर मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में कुछ दिनों से कुछ अज्ञात व्यक्ति किन्नर बनकर लोगों के घरों में घुस रहे थे। वे महिलाओं से पैसे मांगते थे और पैसे न देने पर गाली-गलौज करते थे। इस तरह के कृत्यों से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया था।
स्थानीय लोगों ने इस मामले की जानकारी किन्नर समुदाय के स्थानीय प्रमुख किरण पार्वती जोगी और मैना जोगी को दी। उन्होंने तुरंत ही इन नकली किन्नरों की खोज शुरू की और देसले नगर में उन्हें पकड़ लिया। लोगों को पता चला कि ये किन्नर नकली हैं तो उन्होंने इन लोगों को जमकर धोया और शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पुलिस स्टेशन तक ले गए।
पुलिस ने इन चारों नकली किन्नरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इनके नाम रमेश दारासिंग साळुंखे (23), राज्या दारासिंग साळुंखे (19), ईश्वर शिवा शिंदे (21) और कुंदन शिवा शिंदे (19) हैं। ये सभी बुलढाणा जिले के मोहिदपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस का अलर्ट: इस घटना के बाद पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात व्यक्ति को अपने घर में प्रवेश न दें और संदिग्ध गतिविधियों को देखकर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.