फ़िरोज़ खान,बारां(राजस्थान ), NIT; किशनगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत रानीबड़ोद के गांव इकलेरा डाँडा पर जाने के लिए लोगों को नाला पार कर जाना पड़ता है, इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डाँडा निवासी कन्हैयालाल सहरिया ने NIT संवाददाता को बताया कि बस्ती के पास से एक बरसाती नाला निकल रहा है, इस नाले में पानी बहता रहता है। इस कारण लोगों को पानी में होकर निकलना पडता है। उन्होंने बताया कि छोटे छोटे बच्चे भी इसी नाले में होकर रोजाना स्कूल के लिए जाते हैं। बच्चों के परिजन मथुरुलाल, गोपाल, कालू, लाला राम, बृजमोहन सहरिया, गीता बाई, ममता बाई ने बताया कि स्कूल जाते समय बच्चे कई बार नाले के पानी में गिर जाते हैं जिससे उनका स्कूल ड्रेस भीग जाता है और उन्हें चोट भी लग जाती है। अगर किसी अधिकारी को भी जाना पड़ता है तो इसी नाले में होकर जाना पड़ता है, इसके बाद भी अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है। लोगों ने बताया कि बारिश के मौसम में तो निकलना मुश्किल हो जाता है। कुछ दिनों के लिए तो गांव टापू बन जाता है या फिर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस बरसाती नाले को पार कर आते जाते हैं।
लोगों ने बताया कि डीलर द्वारा समय पर राशन सामग्री का वितरण भी नही किया जाता है। वहीँ बस्ती में लगी ट्यूबवैल में मोटर डालने की मांग की है क्योंकि जो लाइन जलदाय विभाग ने डलवाकर पेयजल आपुर्ति दे रखी है वह कुछ समय चल कर टूट जाती है। अभी लाइन जगह जगह से टूटी हुई है, इस कारण इस बस्ती के लोगों को काफी समय से पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। लोगों ने बताया कि एक वर्ष से मनरेगा का काम नही मिल रहा है, इस कारण लोग रोजगार के आभाव में खाली बैठे हैं। गांव के लोगों ने मनरेगा में रोजगार देने की भी मांग की है।
” इकलेरा नाले पर पुलिया का मनरेगा के तहत प्रस्ताव बनाकर भेज रखा है, जैसे ही स्वीकृति आ जायेगी काम शुरू करवा दिया जायेगा”- एजाज खान सरपंच रानीबड़ोद।
” पाइप लाइन व् मनरेगा तथा राशन सामग्री की समस्या का समाधान जल्द ही करवा दिया जायेगा और पाइप लाइन को आज ही ठीक करवाकर आपुर्ति बहाल कर दी जावेगी”- एस डी ओ जनक सिंह किशनगंज।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.