पवन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में आयोजित होने जा रहे 100वें तानसेन संगीत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। संभागीय आयुक्त श्री मनोज खत्री ने कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के साथ आयोजन स्थलों तानसेन समाधि परिसर, इंटक मैदान और बेहट का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
शताब्दी समारोह को भव्य बनाने के निर्देश
संभाग आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शताब्दी वर्ष को अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्वरूप देने के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। संगीत रसिकों के लिए साफ-सफाई, बैठने की उत्तम व्यवस्था और अतिरिक्त पंडालों में एलईडी स्क्रीन लगाने की व्यवस्था की जाएगी ताकि अधिक दर्शक संगीत का आनंद ले सकें।
सब्जी मंडी और पार्किंग पर विशेष ध्यान
इंटक मैदान पर आयोजित “गमक” सभा के दिन सब्जी मंडी को अस्थायी रूप से स्थानांतरित करने या बंद रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही पार्किंग की ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है जिससे संगीत प्रेमी आसानी से समारोह स्थलों तक पहुंच सकें।
तानसेन की जन्मस्थली बेहट का दौरा
सुर सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में भी आयोजकों ने तैयारियों का निरीक्षण किया। 19 दिसंबर को यहां मुक्ताकाश मंच पर प्रातःकालीन संगीत सभा का आयोजन होगा। आसपास के क्षेत्रों की सफाई और सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए गए।
15 से 19 दिसंबर: शास्त्रीय संगीत का पर्व
तानसेन संगीत समारोह 15 से 19 दिसंबर तक आयोजित होगा। 14 दिसंबर को “गमक” के रूप में पूर्व रंग की शुरुआत होगी। समारोह में 10 भव्य संगीत सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें तानसेन समाधि, बटेश्वर मंदिर और गूजरी महल जैसे ऐतिहासिक स्थलों पर संगीत गूंजेगा।
यह महोत्सव भारतीय शास्त्रीय संगीत प्रेमियों के लिए एक अद्वितीय अवसर है, जो ग्वालियर की सांस्कृतिक धरोहर को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.