अहसन जमील खान, सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT; पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद (सल.) के यौमे पैदाइश के मौके पर शनिवार को इटवा में जश्ने ईद मीलादुन्नबी का जुलूस जोर शोर से निकाला गया। जुलूस के बाद लोगों ने मुल्क और इंसानियत के हक में दुआएं मांगीं। इस मौके पर इटवा के बसपा प्रभारी हाजी अरशद ख़ुर्शीद ने क्षेत्रवासियों को मुबारकबाद दी।
जानकारी के अनुसार शनिवार को इटवा मुख्यालय पर पैगंबर ए इस्लाम के मौके पर शानदार जुलूस का आयोजन हुआ, जिसमें भगवतपुर, बढ़या, बायरी, बरावों शरीफ, मिठव्वा, बरिकपार, पिपरी, भावपुर, भदोखर, महादेव, हेगुवा, खुखरी, सेवहारवा, डोकम तक के हजारों लोग शामिल थे। जुलूस ने पूरे नगर का भ्रमण किया। हूजूर और इस्लाम की शान में नारे लगाये गये। दोपहर की नमाज से पहले जुलूस के खात्मे के वक्त मुल्क और इंसानियत की हक में दुआएं मांगी गई।अंत में जुलूस की अगुआई कर रहे हाजी अरशद ख़ुर्शीद ने कहा कि आखिरी पैगम्बर मुहम्मद सल. ने दुनिया को जो संदेश दिया है, उस पर चल कर शाति और तरक्की फैलाई जा सकती है। जुलूस में अज़ीज़ सेठ, डॉक्टर जावेद, मौलाना सिराज, नज़रे आलम प्रधान, मास्टर इनामुल्लाह, शाबान प्रधान, डॉक्टर नफीस, हलीम पूर्व प्रधान, इकराम खान, इरशाद भाई, अमजद अली, शफ़क़त कमाल आदि हजारों लोग शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.