गाजियाबाद ने किया सेमीफाइनल पर कब्जा;  अब फाइनल में इटावा के साथ करेगा दो-दो हाथ  | New India Times

मोहम्मद जाकिर, मैनपुरी ( उत्तर प्रदेश ), NIT; ​गाजियाबाद ने किया सेमीफाइनल पर कब्जा;  अब फाइनल में इटावा के साथ करेगा दो-दो हाथ  | New India Timesशिक्षाविद् स्व0 सतीश चन्द्र दीक्षित स्मृति अखिल भारतीय किक्रेट टूर्नामेन्ट में पूल बी के संघर्ष पूर्ण सेमीफाइनल मैच में गाजियावाद एसोसियेशन गाजियाबाद ने ग्वालियर स्पोर्टिंग क्रिकेट क्लब को शिकस्त देकर फाइनल में इटावा से मुकाबला पक्का कर लिया है। मैच की शुरूआत नेशनल महाविद्यालय के प्रचार्य डा0 वीके सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर की। मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार गाजियावा के प्रांजल सैनी को मुकर्रम अली द्वारा प्रदान किया गया।   शनिवार को पूल वी के सैमीफाइनल में गाजियवाद के कप्तान मोहित हुडडा ने टॉस जीतकर ग्वालियर की टीम को बल्लेबाजी के लिये आमत्रित किया। ग्वालियर की टीम 24.5 ओवरो में 132 रन बनाकर ढेर हो गयी। ग्वालियर की ओर से वरूण गुप्ता 33, फराज आजम 31, अविनाश अहिर 21व कप्तान विनोद राठौर ने 11 रनो का योगदान दिया। गाजियावाद की ओर से अलिप्त गुप्ता ने 3, विशाल चौधरी, सचिन बसंल ने 2-2 एवं अरूण त्यागी व विनोद राणा ने 1-1 विकट प्राप्त किया। गाजियावाद की टीम ने 20.4 ओवरो में जीत का लक्ष्य पूरा कर फाइनल में खेलने के लिये प्रवेश किया। गाजियावाद की ओर से प्रांजल सैनी ने नावाद 46 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को विजय दिलायी। टीम की ओर से विनोद राना 40, विशाल चौधरी 14 व बबलू त्यागी ने नावाद रहते हुये 9 रनो का योगदान दिया। इस प्रकार गाजियावाद ने 4 विकेट से विजय प्राप्त कर फाइनल में शौर्य क्रिकेट क्लव इटावा से खेलना सुनिश्चत किया। 

मैच का आखों देखा हाल आमिर रियाज एवं मुकेश सक्सेना ने सुनाया तथा स्कोरर की भूमिका अजय शर्मा, संदीप मिश्रा एवं कु0 अंशिका ने निभाई। इस अवसर पर करोडी लाल, विनीत तिवारी, अब्दुल सलाम, जलज सक्सेना, संजू दीक्षित, आस्तेन्द्र गुप्ता, आशीष पाठक, सुरजीत सिंह राठौर, वीरेन्द्र शर्मा, अभिसिंचन यादव, औतार सिंह, नृपेन्द्र शर्मा, लाखन सिंह सुरेन्द्र शंखवार, संजीव मिश्रा, पुनीत चौहान, अजय सैनी, शेैलेष सक्सेना, चित्रांग सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading