शमसुद्दोहा, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर (यूपी), NIT:
2 दिसंबर 2024 राज कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जी के कैंप कार्यालय गोरखनाथ मंदिर पर जाकर निम्नवत मांगों को जो वर्षों से सरकार से सहमति बनी है बार-बार वार्ता हुआ सहमत पर सहमत बनी गई पर अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ जो मांगे निम्नवत है।
1.केंद्र की भांति सभी भत्ते बहाल किया जाए।
2.मकान किराए भत्ते शहरों के वर्गीकरण के अनुसार बढ़ाया जाए।
3.वेतन विसंगति दूर किया जाए।
4.लोक निर्माण विभाग के साजिश के तहत भ्रष्टाचार के कारण कुछ लोग प्राविधिक वर्ग की नियमावली संशोधन कर एक संवग को विशेष लाभ पहुंचाना चाहते हैं जो कई वर्षों से बनी नियमावली को खत्म करना चाहते हैं जो प्राविधिक स्टाफ के साथ घोर अन्याय है, वे चाहे लोक निर्माण विभाग हो या सिंचाई विभाग हो चाहे अन्य विभाग हो।
5.माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्णय के बाद भी पदोन्नति नहीं हुआ पुनः अभियान चलाकर पूर्ण कराया जाए।
6.विभाग में अब तक कार्य आउटसोर्सिंग/संविदा के कार्मिकों का नियमित नियुक्तियां किया जाए
विभाग में अब तक कार्यरत आउटसोर्सिंग/संविदा के कार्मिकों का नियमित नियुक्ति किया जाए एवं पुनः आउटसोर्सिंग/संविदा की भर्ती न किया जाए क्योंकि इसकी कोई नियमावली नहीं बनी है।
7.विभाग में रिक्त सभी पदों पर नियमित नियुक्ति किया जाए।
अतः आपसे सादर निवेदन है कि उपरोक्त मांगों को निस्तारित करने कि कृपा करें। प्रसिद्ध मंडल में रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरली शुक्ला, श्रीनाथ गुप्ता, शाहिद अख्तर खान, कृष्ण मोहन गुप्ता, रमेश कुमार वर्मा, अशोक पांडे श्याम नारायण शुक्ला, अशोक शर्मा आदि लोग आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.