नौ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के वाले नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को दिलाई गई शपथ, शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री योगी से मिले धर्मराज और कटेहरी विकास पर की चर्चा | New India TimesOplus_131072

गणेश मौर्या, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

नौ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के वाले नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को दिलाई गई शपथ, शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री योगी से मिले धर्मराज और कटेहरी विकास पर की चर्चा | New India Times

यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को विधानसभा में शपथ दिलाई गई। सभी को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने शपथ दिलाई। इसके बाद भाजपा विधायक पार्टी कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्हें सम्मानित किया गया।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं देते हुए इसे प्रदेश के विकास और जनता की आस्था की जीत बताया। जिन नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली उनमें अंबेडकर नगर कटेहरी विधानसभा से धर्मराज निषाद, कुंदरकी से रामवीर सिंह, फूलपुर से दीपक पटेल, खैर से सुरेंद्र सिंह, गाजियाबाद से संजीव शर्मा, मझवां से सुचिस्मिता मौर्य और मीरापुर से रालोद की मिथलेश पाल शामिल हैं। इन सभी उम्मीदवारों ने जनता के विश्वास और समर्थन का धन्यवाद करते हुए अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही। अंबेडकर नगर कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक धर्मराज निषाद और उनके पुत्र विजेंद्र निषाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की और कटेहरी के क्षेत्र के विकास पर चर्चा करते हुए प्रमुख बातों को मुख्यमंत्री के सामने रखा गया जैसे सरवन क्षेत्र धाम एक सुसज्जित धार्मिक स्थल बने बाईपास सड़क और जल्द से जल्द टाउन एरिया घोषित किया जाए जिससे कि क्षेत्र की जनता को उम्मीद से ज्यादा विकास मिले इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन देते हुए कहा की विकास में किसी प्रकार का रोड उत्पन्न नहीं होगा और धर्मराज से मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि जिस तरह जनता ने आप पर विश्वास करके विधानसभा भेजा है जनता का विश्वास बनाए रखिएगा। मीडिया बातचीत में धर्मराज ने इन सब बातों को सामने रखा। शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित विधायकों को मुख्यमंत्री ने कहा की जनता की सेवा का अवसर आपको मिला है। मुख्यमंत्री के कार्यों को लेकर अगर जनता के बीच में जाएं तो हर बार जीत आपको मिलेगी। आपके पास ढाई साल का समय है, उसे जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा व्यतीत करें। इसके साथ ही आपकी उपस्थिति विधानसभा में भी दिखनी चाहिए। यहां आपकी परफॉर्मेस ही जनता के बीच आपकी सक्रियता के संदेश के रूप में जाएगी।
शपथ ग्रहण के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रिजेश पाठक सहित कई और भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading