पांढुर्णा नगर पालिका के द्वारा विकास कार्य किये गये स्वीकृत | New India Times

मोहम्मद सिराज, ब्यूरो चीफ, पांढुर्णा (मप्र), NIT:

पांढुर्णा नगर पालिका के द्वारा विकास कार्य किये गये स्वीकृत | New India Times

पांढुर्णा नगर पालिका के द्वारा विकास कार्य स्वीकृत किए गए। नगर पालिका पांढुरना के द्वारा अटल नवीनीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत 2.0 योजना अंतर्गत नगर पालिका परिषद की वाटर बॉडी रिव्यू नेशन की तैयारी कर योजना के संबंध में पारित प्रस्ताव की आज स्वीकृति मिल गई। पांढुर्णा नगरी क्षेत्र में गीता भवन का निर्माण करने के लिए आज स्वीकृति प्रदान की गई। नगर पालिका स्कूल का पुराना भवन डिस्मेंटल कर नवीन कक्ष निर्माण करने बाबत प्रस्ताव आया था वह भी स्वीकृत कर दिया गया। गुरु नानक वार्ड की आंतरिक सीमेंट सड़कों का रिकॉर्डिंग कार्य हेतु प्राप्त निविदा डर की पुष्टि कर स्वीकृति प्रदान की गई। संतोषी माता वार्ड में पेवर ब्लॉक लगाने हेतु प्रार्थना ऑनलाइन सुविधा डर की पुष्टि विचार के लिए निर्णय आया था वह भी स्वीकृत किया गया। सांसद निधि के अंतर्गत गणेश वार्ड में स्वीकृत सीमेंट सड़क का स्थल परिवर्तन हेतु प्राप्त आवेदन पर भी विचार आया था उसे भी स्वीकृत किया गया। मुख्यमंत्री अशोक संरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत स्थल परिवर्तन हेतु प्राप्त आवेदनों पर भी विचार किया था उसकी भी स्वीकृतियों के साथ अन्य मामले सदस्य प्रेसिडेंट इन काउंसिल पांढुर्णा प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक आयोजन में और भी बहुत सारे मुद्दे स्वीकृत कराए गए जैसे हनुमंती वार्ड में राम ढक के पास रिटर्निंग वालों का निर्माण गणेश वार्ड में चंद्रभागा नदी के किनारे रिटर्निंग वॉल जलकर की वसूली वार्ड मौर्य को जवाबदारी देने नगर पालिका परिषद पांढुर्णा को नागरिक क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आगजनिक की दुर्घटनाओं को रोकथाम हेतु 02 नवीन फायर वहांन खरीदने हेतु शासन से अनुदान की मांग के संबंध में पारित प्रस्ताव की पुष्टि बाबत वह भी स्वीकृत कराया गया। जवाहर वार्ड में पोल शिफ्टिंग हेतु प्राप्त निविदा वह भी स्वीकृत, अंबाला रोड के पोल शिफ्टिंग कार्य हेतु प्राप्त निविदा वह विश्व की आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने प्राप्त एनडीए भविष्य वित्तीय वर्ष 2024- 25 हेतु प्रचार प्रसार के लिए फ्लेक्स बैनर स्टीकर इत्यादि सामग्री क्रय करने हेतु प्राप्त निविदा वर्ष 2024 25 टैटू डेकोरेशन टेंट एवं साउंड सिस्टम हेतु स्वीकृति दो नग ई रिक्शा कचरा के संग्रहण हेतु स्वीकृत फिल्टर प्लांट की फिल्टर बदली करने हेतु ऑनलाइन निवेदन निरस्त कर पुनः ऑनलाइन निवेद आमंत्रित करने बाबत विचार वापस स्वीकृत कराया गया। श्रीमती रूप स्वर्गीय श्री प्रकाश राठौड़ गांधी वार्ड पांढुर्णा द्वारा अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन पर विचार एवं निर्णय स्वीकृत कराया गया है। दिव्यांगजनों की पदपूर्ति के संबंध में की गई कार्रवाई स्वीकृत कराई गई है नगर पालिका कर्मचारियों के अर्जित अवकाश स्वीकृत के संबंध में विचार आया था वह भी स्वीकृत कर लिया गया है ऐसे अन्य और भी मामले हैं जो नगर पालिका ने आज अपनी पिक की बैठक में स्वीकृति प्रदान की है लेकिन इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री विवाह या निकाह सम्मेलन को लेकर के कोई कार्यक्रम नजर नहीं आ रहा जिस पर सब की निगाहें टिकी थीं। पिछले दिनों समाचार न्यू इंडिया टाइम्स ऑन लाइन नेशनल न्यूज़ चैनल एवं पत्रों में हमने इस मामले को गंभीरता से छापा था। न्यू इंडिया टाइम्स द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया था। संभाग कमिश्नर की वीसी में भी यह बात सामने नहीं आई सभी कार्य नगर पालिका पांढुर्णा अध्यक्ष महोदय द्वारा 29/ 11/ 2024 दिन शुक्रवार को अनुमोदित कर स्वीकृत कराया गया है।

नगर पालिका पांढुर्णा में अध्यक्ष एवं सभापति अध्यक्ष सलाहकार समिति नगर पालिका पांढुरना की स्वीकृति अनुसार प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक दिनांक 29/ 11/ 2024 को नगर पालिका कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित किया गया था‌।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading