अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने एन.एच.ए.आई के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि थाना हाईवे से लेकर नरहौली (भरतपुर) की यातायात व्यवस्था में सुधार, जर्जर सड़कों की स्थिति को तत्काल ठीक कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अवैध कटो को बन्द किया जाए, जो व्यक्ति अवैध कट को बार-बार क्षतिग्रस्त करे, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ठण्ड में कोहरे के दृष्टिगत सड़कों पर कम विजिबिलिटी हो जाती है, इससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इस संबंध में उन्होने कहा कि खम्भो पर लगी लाईट एवं रोड पर बनी व्हाइट पट्टी को ठीक किया जाए तथा रेडियन का प्रयोग किया जाए। इसके साथ ही खम्भो पर रिफलेक्ट भी लगा दिए जाएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजमार्गो पर झाड़ियों की कटाई-छटाई व साफ-सफाई करा दिया जाए। रास्तों पर रम्बल स्ट्रीप लगाये जाए। संबंधित थानों से रिपोर्ट लेकर आवश्यक कार्यवाही कराएं, यदि किसी थाने पर कोई समस्या आ रही है, तो अधोहस्ताक्षरी के माध्यम से पत्राचार किया जाए।
आगामी ठंड में घने कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत ट्रैक्टर व अन्य व्यावसायिक वाहनों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने के साथ ही स्कूली वाहनों तथा सड़क के किनारे खड़े व्यावसायिक वाहनों में एवं पुल व चौराहों आदि रास्तों पर रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप/स्टिकर लगाए जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोई भी वाहन अनफिट नहीं चलना चाहिए। ओवर लोडिंग वाहनों की समय समय पर चेकिंग की जाए। हिट एवं रन मामले में नियमानुसार कार्यवाही की जाए और प्रभावित को शीघ्र मुआवजा उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुमार सिंह, एआरटीओ राजेश राजपूत, एनएचएआई, एक्सप्रेस वे, रोडवेज आदि के अधिकारीगण मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.