रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
मेघनगर पुण्य सम्राट युग प्रभावक श्रीमद विजय जयंतसेन सुरीश्वरजी महाराज साहब के 89वें जन्मोत्सव के शुभ अवसर को त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन स्थानीय श्रीसंघ और परिषद परिवार द्वारा मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए महिला परिषद प्रचार मंत्री वर्षा जैन ने बताया कि, महोत्सव के पहले दिन 28 नवंबर गुरुवार आज़ महिला परिषद एवं नवयुवक परिषद द्वारा मोहनखेड़ा स्थित गौशाला में पुण्य सम्राट के 89 वें जन्मोत्सव के प्रसंग पर गौसेवा कर उन्हें आहार आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई गई।
इस अवसर पर महिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता कावड़िया, उपाध्यक्ष साधना लुणिया, महामंत्री अलका लोढ़ा, संगठन मंत्री विमला कोठारी, शिक्षा मंत्री पुष्पा सेठ, सहमंत्री सुमन भंडारी, पर्यावरण मंत्री प्रमिला भंडारी, परामर्शदाता शांता भंडारी, कल्पना शाह, प्रिया मुथा, नवयुवक अध्यक्ष देवेंद्र जैन, अर्चित मुथा आदि उपस्थित थे।
ज्ञान मंदिर के ट्रस्टी रजत कावड़िया ने बताया कि, शुक्रवार को पुण्य सम्राट के 89 वे जन्मोत्सव पर प्रातः वरघोड़ा, गुणानूवाद सभा, प्रसादी वितरण, दोपहर में अष्टप्रकारी पूजन और संध्या में 89 दीप प्रज्वलन और आरती भक्ति आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे तो, वही रोटरी क्लब अपना एवं जीवन ज्योति अस्पताल के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे चिन्हित मरीजों मोतियाबिंद के ऑपरेशन भी किए जायेंगे और चश्मा और दवाई भी नि:शुल्क दी जावेगी। शनिवार 30 नवंबर को सामूहिक एकाशना का आयोजन महिला परिषद द्वारा किया जायेगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.