सभी विभाग अपने लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करें: संभागायुक्त श्री सिंह | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

सभी विभाग अपने लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करें: संभागायुक्त श्री सिंह | New India Times

संभागायुक्त श्री संजीव सिंह ने कहा है कि भोपाल संभाग के सभी जिलों में सभी विभाग उन्हें विभिन्न योजनाओं/कार्यों के अंतर्गत दिए गए लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करें। यदि योजनाओं/कार्यों में अतिरिक्त लक्ष्य की आवश्यकता हो तो एक सप्ताह के अंतर्गत प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। वित्त वर्ष के शेष दिनों की कार्य योजना बनाकर लक्ष्यों की पूर्णता की ओर बढ़े।

सभी विभाग अपने लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करें: संभागायुक्त श्री सिंह | New India Times

संभागायुक्त श्री सिंह ने आज कमिश्नर कार्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कार्यों की मासिक समीक्षा की। वी.सी. में सभी जिलों के कलेक्टर्स, सीईओ जिला पंचायत एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कमिश्नर कार्यालय के वी.सी.कक्ष में संयुक्त आयुक्त  विकास डॉ. विनोद यादव तथा सभी विभागों के संभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

संभागायुक्त ने अनुसूचित जाति/ जनजाति कल्याण विभाग की पी.एम.जन-मन योजना एवं धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान को गति देने के निर्देश दिए। आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन में भोपाल संभाग की अच्छी प्रगति है। भोपाल जिले में 96%, सीहोर में 93%, रायसेन में 87%, विदिशा में 86% तथा राजगढ़ में 82% कार्ड वितरित हो चुके हैं। संभागायुक्त ने शेष कार्य भी अभियान चलाकर पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों में छात्रवृत्ति वितरण की समीक्षा के दौरान प्रोफाइल अपडेशन का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए।

किसान कल्याण तथा कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता तथा सोयाबीन उपार्जन के अंतर्गत किसानों को त्वरित भुगतान एवं उपार्जित फसल का शीघ्र परिवहन किए जाने के निर्देश दिए गए। किसानों द्वारा पराली जलाने को सख्ती से रोका जाए तथा पराली जलाने पर वैधानिक कार्यवाही भी की जाए। किसानों को हेप्पी सीडर उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए। क्रेडिट कार्ड वितरण की समीक्षा में पाया गया कि पशुपालन विभाग द्वारा केसीसी वितरण में अच्छा कार्य किया गया है। विभाग द्वारा इस वर्ष 9 हजार 450 के लक्ष्य के विरूद्ध 6 हजार 962 केसीसी वितरित किए जा चुके हैं। मत्स्य पालन विभाग की गति धीमी होने से, गति बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

नगरीय निकाय एवं आवास विभाग की समीक्षा के दौरान 18 नवम्बर से प्रारंभ हुए “स्वनिधि भी, स्वाभिमान भी” पखवाड़े में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिलाये जाने के निर्देश दिए गए। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि ठंड के मौसम के मदृदेनजर विभाग द्वारा संचालित रैन बसेरों में शहरी बेघरों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें जैसे अलाव, नहाने के लिए गर्म पानी, ओढ़ने के लिए रजाई, कंबल सुनिश्चित की जाए।

रैन बसेरों के आसपास स्वच्छ वातावरण, बिजली-पानी व्यवस्था, पहुंच मार्ग, प्रकाश आदि व्यवस्थायें हों। सभी जिले रैन बसेरों का भौतिक सत्यापन कर लें। रैन बसेरों के संचालन के लिए अशासकीय संगठनों की भी सहायता ली जाए। बताया गया कि संभाग में कुल 19 रैन बसेरे संचालित हैं जिनमें भोपाल शहर में 13, सीहोर में 2, रायसेन में 2, विदिशा में एक तथा राजगढ़ में एक रैन बसेरा है। जिन नगरीय निकायों में रैन बसेरे नहीं हैं वहां इनके लिए आवश्यकतानुसार भवन किराये पर लिए जाए।

महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान “हम होंगे कामयाब” पखवाड़े के अंतर्गत जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए निरंतर कार्य किए जाएं तथा कार्य की निरंतर रिपोर्ट दी जाए। यह पखवाड़ा 10 दिसम्बर तक चलेगा। विभाग की आफ्टर केयर योजना के समुचित संचालन के निर्देश भी दिए गए।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि जिन नल-जल योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें संबंधित पंचायतों को हस्तांतरित करने की कार्यवाही तत्परता के साथ की जाए। बताया गया कि संभाग में ऐसी 215 योजनाएं हैं, जिनमें भोपाल जिले की 64, सीहोर की 13, रायसेन 7, राजगढ़ की 11 तथा विदिशा की 120 नल-जल योजनाएं शामिल हैं। संभागायुक्त ने संबंधित विभागों के समन्वय से कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा में बताया गया कि संभाग में 420 गौशालाएं स्वीकृत हैं जिनमें 370 पूर्ण, 48 प्रगतिरत तथा 2 अप्रारंभ हैं। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि प्रगतिरत गौशालाओं का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए, साथ ही सभी में बिजली एवं पानी की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। वृदांवन ग्राम योजना के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में वृदांवन ग्राम के लिए एक –एक ऐसे ग्राम का चयन किया जाए जिसकी न्यूनतम जनसंख्या 2 हजार हो, वहां न्यूनतम 500 गौवंश हो तथा वहां जल, भूसा, चारा आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो।

संभागायुक्त ने सी.एम. हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान राजगढ़ जिले के 5 अधिकारियों को शिकायतों का समय पर निराकरण न करने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ये अधिकारी हैं श्री मनोज चौहान-श्रम निरीक्षक, श्रीमती किरण वाडिया-सीएमएचओ, श्री पी.एन.यादव- महाप्रबंधक सहकारी बैंक, श्री लखनलाल ठाकुर- जिला आबकारी अधिकारी और श्री जे.के.ठाकुर- कार्यपालन यंत्री जल संसाधन।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading