भोपाल में होने वाले आलमी तबलीगी इज्तिमा को लेकर पुलिस द्वारा जारी किया गया ट्रैफिक प्लान | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

भोपाल में होने वाले आलमी तबलीगी इज्तिमा को लेकर पुलिस द्वारा जारी किया गया ट्रैफिक प्लान | New India Times

राजधानी भोपाल के घासीपुरा ईटखेडी में 29.11.2024 से 02.12.2024 तक होने वाले आलमी तबलीगी इज्तिमा को लेकर पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया गया है।

इज्तिमा स्थल की ओर आवागमन करने वाले मार्गों जैसे मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधी नगर से अयोध्यानगर बायपास, रत्नागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टॉकीज, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लालघाटी चौराहा, नादरा बस स्टेण्ड, भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशन, अल्पना तिराहा, भारत टाकीज, बोगदापुल आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जनसमुदाय एवं वाहनों के सड़कों पर होने से अत्यधिक यातायात दबाव रहेगा। आमजन से अनुरोध है कि पुराने शहर व इज्तिमा स्थल की ओर आने-जाने हेतु अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करें।

(A) राजाभोज एयरपोर्ट भोपाल/मुख्य रेल्वे स्टेशन भोपाल आवागमन-

  • भोपाल शहर से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड, झागरिया रोड से खजूरी बायपास, मुबारकपुर बायपास होकर एयरपोर्ट की ओर आवागमन कर सकेगें।
  • भोपाल शहर से मुख्य रेल्वेस्टेशन की ओर जाने वाले वाहन रोशनपुरा, लिंकरोड क्र-02, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज से प्रभात चौराहा, 80 फीट रोड होकर प्लेटफार्म क्रंमाक-01 की ओर आवागमन कर सकेगें।

(B) भोपाल शहर मे आने वाली यात्री बसों का डायवर्सन-

  • सागर, छतरपुर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाडा, बेतूल की ओर से आने वाली बसें 11 मील, मीसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंजनाका, सांची दुग्ध संघ होतेहुए आईएसबीटी की ओर आवागमन कर सकेगें। आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इंदौर उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का मार्ग खजूरी बायपास, बैरागढ़ से हलालपुर बस स्टैण्ड पर अपनी यात्रा समाप्त करेगीं। हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें श्यामपुर, परवलिया होते हुए मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेगी। इन बसों का प्रवेश हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी की ओर प्रतिबंधित रहेगा।
  • विदिशा की ओर से आने वाली यात्री बसें सूखीसेवानिया, चौपडा बायपास, से भानपुर चौराहा भानपुर रोटरी पर समाप्त होगीं।
  • बैरसिया की ओर से आने वाली यात्री बसें गोलखेडी से तारासेवनिया, परवलिया रोड, मुबारकपुर बायपास, खजूरी बायपास से बैरागढ़ हलालपुर बस स्टैण्ड पर समाप्त होगीं।

(C) दिनांक 29.11.2024 के प्रातः 07 बजे से सभी प्रकार के भारी वाहन, मालवाहक वाहन, रेत गिट्टी डम्फर, मिक्सर गोल जोड़ बैरसिया रोड से करौंद चौराहा तक पूर्णतः बन्द रहेगें ।

(D) दिनांक-01.12.2024 को भारी एवं अन्य वाहनों के लिए डायवर्सन व्यवस्थाः-

  • दिनांक-01.12.2024 को रात्रि 21:00 बजे से भोपाल के सीमावर्ती जिलों से भोपाल शहर में सभी प्रकार के भारी माल वाहनों का प्रवेश पूर्वतः प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे समस्त भारी वाहन का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा।
  1. इंदौर, सीहोर की ओर से भोपाल की ओर आने वाले भारी मालवाहक ट्रक, ट्राला कंटेनर, आदि वाहन भोपाल की ओर प्रवेश नही पा सकेंगे। इन्हे भोपाल-सीहोर जिले की सीमा के पास इज्तिमा की समाप्ति तक रोका जावेगा या सीहोर पुलिस द्वारा उनके द्वारा नियत सड़क मार्ग से इक्छावर, बुधनी के रास्ते डायवर्ट किया जायेगा।
  2. गुना, व्यावरा (राजगढ़) की ओर से भोपाल की आने वाले वाहन भोपाल में प्रवेश नही पा सकेंगे इन्हे व्यावरा पर रोका जावेगा या कुरावर, श्यामपुर, सीहोर के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर भेजा जावेगा।
  3. रायसेन, सलामतपुर एवं मण्डीदीप से आने वाले भारी वाहनों को भी मण्डीदीप, बिलखिरिया-रायसेन सीमा पर रोका जावेगा इन्हे कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात् ही भोपाल सीमा में प्रवेश दिया जावेगा।
  4. विदिशा जिले से बैरसिया के रास्ते भी भारी मालयान वाहनों का भोपाल सीमा में प्रवेश नही होगा।
  5. इन्दौर की ओर से आने वाले हल्के वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबढ, भदभदा, डीपो चौराहा, मातामंदिर, लिंकरोड नंबर-2, बीजेपी कार्यालय, मानसरोवर होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे।
  6. बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले आम यात्री वाहन गोल खेड़ी, राताताल, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर प्रवेश कर सकेंगें।
  7. कार्यक्रम के दौरान मुबारकपुर से पटेल नगर नया वायपास, गांधीनगर से अयोध्या नगर, रतनागिरी, लाम्बाखेड़ा से करोंद भोपाल टाकीज रेल्वेस्टेशन आदि क्षेत्रों में भारी संख्या में जन समुदाय के सड़कों पर रहने के दौरान इन स्थानों पर आने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार परिवर्तित मार्ग पर चलाया जावेगा।

(D) इज्तिमा में शामिल होने वाले वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था-

  1. विदिशा की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चौराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें।
  2. सीहोर, राजगढ़, की ओर से आने वाले वाहन मुबारकपुर चौराहा से मीना चौराहा बायपास होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें।
  3. भोपाल शहर की ओर से आने वाले वाहन लाम्बाखेडा बायपास चौराहा होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेगें। 04. बैरसिया की ओर से आने वाले वाहन गोलखेडी जोड होकर निर्धारित इज्तिमा पार्किग में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।

आम जनता से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार यातायात में असुविधा होंने पर यातायात कन्ट्रोल के दूरभाष नंबर-0755-2677340 का उपयोग करें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading