आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा भोपाल के शिवाजी नगर स्थित शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल में स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का आयोजन 22 नवंबर को किया गया था। इसके अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल एवं एडीपीसी श्री गिरीश शर्मा के निर्देशन में छिंदवाड़ा जिले के सक्षम चौरसिया जो की शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव ट्रेड आई.टी.के कक्षा 11वीं के विद्यार्थी है एवं वसुंधरा कवरेती ट्रेड कृषि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जैतपुर विकासखंड तामिया की छात्रा है। दल के अन्य सदस्य जिला व्यावसायिक समन्वयक डॉ.साबिर फारुकी एवं जैतपुर विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती राजेश्वरी विश्वकर्मा के द्वारा राज्य स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में अपने मॉडल को प्रदर्शित किया गया।
विद्यालय में विद्यार्थियों की प्रतिभा को दर्शाने, उद्यमशीलता की भावनाओं को बढ़ाने एवं उनके कौशल विकास के प्रोत्साहन के लिये विद्यालय स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर कौशल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिनमें से विद्यालय के प्रथम पुरस्कार प्राप्त विद्यार्थियों के द्वारा जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी में सहभागिता की गई। जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त मॉडल को राज्य स्तर पर प्रदर्शन करने के लिये अवसर प्रदाय किया गया है। दोनों विद्यार्थियों के मॉडल डिफेंस रोबोट एवं एकीकृत खेती को कौशल प्रदर्शनी में बहुत सराहा गया। दोनों विद्यार्थियों को विभाग द्वारा राज्य से बाहर पांच दिवसीय स्किल एक्सपोजर विजिट के लिए माह दिसंबर में ले जाया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.