जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:
कलेक्टर श्री कौशलेंद्र सिंह के निर्देशन में समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों और समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा कर उनके त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर श्री जैन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकरण को अनावश्यक रूप से लंबित न रखें और प्राथमिकता के आधार पर सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।
अपर कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व महाअभियान 3.0 के तहत सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि, आरसीएमएस पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का समाधान कर, भोपाल को प्रथम स्थान पर लाएं। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कैंप और रणनीति बनाकर जनता के साथ संवाद स्थापित करते हुए अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
खुले में मांस बिक्री पर लगाएं रोक
अपर कलेक्टर श्री जैन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले में खुले में मांस बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाएं। इसके लिए व्यापक अभियान चलाया जाए एवं निर्देशों का पालन न करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
लाउडस्पीकर और डीजे पर लगाए प्रतिबंध
अपर कलेक्टर श्री जैन ने अवैध रूप से लाउडस्पीकर और डीजे चलाने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शोर, प्रदूषण रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
राजस्व महाअभियान-3.0 में लाए तेजी
अपर कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व महाअभियान में गति लाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए। बैठक में एडीएम श्री अंकुर मेश्राम, श्री भूपेंद्र गोयल और सभी एसडीएम उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.