इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:
दमोह में 68 वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता हैंडबॉल की तैयारी के लिए कैंप लगाया जा रहा है। जहां सागर संभाग, ग्वालियर संभाग, उज्जैन संभाग, रीवा संभाग से जनजाति विभाग की बालिकाएं जो पूरे प्रदेश से सेलेक्ट हुए है, उन बालिकाओं के कैंप का आयोजन शासकीय ई.एफ.ए.जे.पी.बी. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में चल रहा विद्यालय में हैंडबॉल का नोडल मैदान में ,सभी खिलाड़ी 25 नवम्बर 2024 से 29 नवम्बर 2024 तक छत्तीसगढ़ में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने सागर संभाग के मुखिया कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने अंडर-14 प्री नेशनल कैंप में प्रशिक्षण ले रही खिलाड़ियों से मुलाकात कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा दी। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा लगातार प्रैक्टिस करते रहे, अच्छे गाइडेंस में सीखते रहेंगे तो निश्चित रूप से सफल होंगे।
इस मौके पर उज्जैन संभाग से प्रियांशी राठौर ने कहा यहां के कोच और ऑफिसर बहुत अच्छे हैं, यहां का खाना भी बहुत अच्छा है। उन्होंने बताया अंडर-14 नेशनल कैंप के लिये छत्तीसगढ़ जाना है। मंडला से सुश्री- परते ने कहा मेरा नेशनल में पहला सिलेक्शन हुआ है जिसके लिए छत्तीसगढ़ जाऊंगी और खेल में भाग लूंगी। ग्वालियर संभाग से अंशिका रघुवंशी ने बताया यहां पर अंडर-14 का प्री नेशनल कैंप चल रहा है, यह मेरा तीसरा नेशनल है, इस बार नेशनल में छत्तीसगढ़ हैंडबॉल खेलने के लिए जा रही हूं। सागर संभाग से रिया सेन ने कहा मेरे दो नेशनल हो चुके हैं, अभी नेशनल में हैंडबॉल खेलने के लिए छत्तीसगढ़ जायेंगे। उन्होंने कहा अंडर-14 प्री नेशनल कैंप चल रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.