आइडियल स्कूल बुरहानपुर में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

आइडियल स्कूल बुरहानपुर में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर | New India Times

लाइफ फॉर ह्यूमैनिटी एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बुरहानपुर द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग बुरहानपुर एवं मेट्रो मेडिकेयर हॉस्पिटल के सहयोग से शहर के मध्य स्थित आइडियल स्कूल, इतवारा बुरहानपुर में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिस का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर डॉक्टर राजेश सिसोदिया द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ राजेश सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बुरहानपुर का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। शिविर में 4 वर्ष से 12 वर्ष की आयु वाले 450 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण, बच्चों के रक्त समूह की जांच तथा बच्चों के कान का परीक्षण किया गया। इसी के साथ जिला चिकित्सालय के मानसिक रोग विशेषज्ञों के द्वारा बच्चों के पलकों को मानसिक स्वास्थ्य के देखभाल संबंधी जानकारी भी दी गई।

डॉ राजेश सिसोदिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने संबोधन में उपस्थित बच्चों पलकों को स्वास्थ्य संबंधी समझाइश व सलाह दी। लाइफ फॉर ह्यूमैनिटी अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती तसनीम मर्चेंट ने अपने उद्बोधन में बच्चों एवं पालकों को  स्वास्थ्य पर शारीरिक स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाइश दी।रेड क्रॉस सोसायटी चेयरमैन श्री रविंद्र गुप्ता ने भी बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिला चिकित्सालय में  संचालित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली न्यूनतम दर पर औषधी के संबंध में जानकारी दी।

अखिल भारतीय चिकित्सा संघ के अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ मनोज अग्रवाल ने पालकों को संबोधित करते हुए कहा की रेड क्रॉस बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति अपनी सेवाएं निरंतर देता रहता है। शिविर में  मेट्रो मेडिकल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर नदीम सैयद एवं जिला स्वास्थ्य विभाग से डॉ नितेश पाटिल, डॉ सितारा कुबेर, डॉ वैभव, सीमा डेविड, आदि  ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 450 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

संचालन लाइफ फॉर ह्यूमैनिटी सचिव श्री मोहम्मद मर्चेंट और आभार कमलेश शाह ने माना। शिविर मे लाइफ फॉर हम्यूनिटी अध्यक्ष श्रीमती तसनीम मर्चेंट, रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रबंध समिति सदस्य डॉ मनोज अग्रवाल, प्रोफेसर शगफीन मिर्जा, अता उल्लाह खान, रियाज उल हक़ अंसारी,व आइडियल स्कूल के सचिव आरिफ भट्टी वाला, कुरेश भट्टी वाला, प्राचार्य रबाबडश जोहर एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

मानसिक स्वास्थ्य (मन कक्ष विभाग) से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा डेविड ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता और समर्थन के लिए मनहित से जनहित तक मानसिक स्वास्थ्य  को बढ़ावा देने के लिए, मनहित एप और टेली मानस स्वास्थ्य सेवाएं टोल फ्री नंबर 24 घंटे उपलब्ध है निशुल्क एवं गोपनीय स्वास्थ्य सेवाएं14416 की उपयोगिता।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading