रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
शीत लहर के दस्तक देते ही अन्य राज्यों से आकर थांदला नगर के मुख्य मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से दुकानें लगा कर माल बेचनें वाले दुकानदारों की दुकान हटाने के लिए कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन ने सख्त रुख अपनाते हुए स्थानीय प्रशासन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा, एसडीएम तरुण जैन व सीएमओ पप्पू बारिया को ज्ञापन सौंपा।
कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित शाहजी, पूर्वाध्यक्ष नितिन नागर, वरिष्ठ सदस्य महेश नागर, जितेंद्र चौरड़िया, अभय रुनवाल, गोपाल नागर, सैफी बोहरा ने बताया कि बाहरी अनजान व्यक्ति आकर नगर में अवैध रूप से अतिक्रमण कर गुणवत्ता हीन माल बेचे जाते हैं जिससे यहाँ के रहवासियों को तो घटिया माल मिलता है वही व्यापारियों को भी भारी हानि उठाना पड़ती है।
व्यापारी महंगी दुकान किराए पर लेता है, व कर्मचारी रखता है बिजली आदि पर पैसा व्यय करता है ऐसे में सीजन पर बाहरी व्यक्तियों के आ जाने से उन पर आर्थिक संकट भी आ जाता है ऐसे में स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि वे अतिक्रमण कर दुकानें लगाने वालें तथाकथित व्यापारियों को हटाए।
कपड़ा व्यापारी प्रावीन मेहता, मुकेश नागर, पंकज चौरड़िया, सौरभ जैन, अर्पित छाजेड़ ने कहा कि वर्तमान समय में एक तरफ नगर परिषद अतिक्रमण मुहिम चलाती है व दुकानदारों से उनका माल अपनी सीमा में रखने की बात करती है वहीं नगरीय परिधि में ऐसे बाहरी व्यापारी सड़क के किनारे तंबू तान कर बैठ जाते हैं जिससे सड़क पर हादसों की संभावना भी रहती है वही नगर के व्यापारी भी परेशान होते हैं।
ज्ञापन का वाचन करते हुए पवन नाहर ने व उपस्थित श्याम जैन, अभिषेक पीचा ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण कर अवैध तरीके से दुकान लगाकर व्यापार करने की स्वीकृति से थांदला व्यापारियों में रोष है इसलिए जल्द से जल्द समस्या का निराकरण करते हुए इन्हें हटाया जाना चाहिये। ज्ञापन में अब्बास भाई बोहरा, तरुण राठौड़, दिव्यम राठौड़, मुर्तुजा मंत्री बोहरा, चिराग छाजेड़, यश राठौड़, मोइज बोहरा, समुन बोहरा, क्रिश राठौड़, हैदरअली बोहरा, शिवम राठौड़, मुफ़्जल बोहरा, मयंक राठौड़, कालू प्रजापत अबिजर बोहरा आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।
बिना सूचना दिए दुकानें लगाई है हटाएंगे: प्रशासन बोला
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पणदा ने कहा कि जितने भी स्थान पर इस तरह अवैध दुकानें लगी है उन्हें तत्काल नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही करवाई जाएगी वहीं नगर परिषद सीएमओ ने कहा की सड़क के पास व अन्य स्थानों पर दुकानें लगाई है वह आप सभी के माध्यम से जानकारी मिल रही है इन्होंनें किसी प्रकार से दुकान लगानी की परमिशन भी नही ली है ऐसे में सभी अतिक्रमणकारी अवैध बाहरी व्यापारियों को तत्काल हटाने के आदेश दिए जायेंगें।
वही एसडीएम तरुण जैन ने दूरभाष से चर्चा कर कहा कि जन समस्या का निराकरण ही हमारा लक्ष्य है ऐसे में मुख्य सड़क के आसपास दुकानों के संचालन से यातायात भी बाधित होता है दुर्घटना भी हो सकती है वहीं अतिक्रमण कर्ताओं के भी हौसलें बड़ जाते हैं इसलिए जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा व सभी अवैध संचालित दुकानों को हटाया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.