विधानसभा उपचुनाव में हिंसा को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

विधानसभा उपचुनाव में हिंसा को लेकर कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन | New India Times

मध्य प्रदेश विधानसभा के विजयपुर में उपचुनाव के दौरान हिंसक गतिविधियों और बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर बुरहानपुर ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर ने बाबा साहब की प्रतिमा स्थल के पास धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की आस्था संवैधानिक मूल्यों में नहीं है। भाजपा के लिए चुनाव मात्र सत्ता हासिल करने का जरिया है।

भाजपा हमेशा दलित आदिवासी हितेषी होने का आडंबर करती रही है, लेकिन विजयपुर उपचुनाव में भाजपा का असली चेहरा जनता के सामने है। विजयपुर उपचुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मतदाताओं को बलपूर्वक मताधिकार से वंचित किया और यहां तक की दलित आदिवासियों के साथ मारपीट की और उनके खेत खलिहान में आग लगा दी और अराजकता और भय का माहौल बना दिया। यह इन घटनाओं को सिर्फ इसलिए भाजपाइयों ने अंजाम दिया क्योंकि विजयपुर के मतदाताओं ने भाजपा को समर्थन नहीं दिया। इसका प्रतिकार भाजपाइयों ने मतदाताओं के साथ हिंसा कर लिया।

इस उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता का खुलकर दुरुपयोग किया। इसलिए कांग्रेस पार्टी ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर विजयपुर मतदान के दौरान हुई अराजकता और हिंसक गतिविधियों के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन को पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी, एडवोकेट उबैद शेख, इंद्रसेन देशमुख, हेमंत पाटील, ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर प्रवक्ता हाजी शेख रुस्तम, जिला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता एवंअधिवक्ता निखिल खंडेलवाल, ठाकुर देवेश्वर सिंह, सरिता राजेश भगत ने संबोधित किया।

धरना प्रदर्शन में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक हमीद काजी प्रदेश महासचिव और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह ठाकुर प्रदेश सह सचिव इंद्रसेन देशमुख नगर निगम उप नेता प्रतिपक्ष एडवोकेट उबेद शेख, पार्षद हमीद डायमंड, इनाम अंसारी, मोहम्मद हफीज मंसूरी, हेमंत पाटील, ओबेदुल्ला, सचिन व्यास, सरिता राजेश भगत, मीनाक्षी महाजन, योगिता इंगले, संजय चौकसे, आशीष भगत, एडवोकेट निखिल खंडेलवाल, ठाकुर देवेश्वर सिंह, शहजाद नूर, पूर्व पार्षद अमजद खान, अरुण जोशी महाराज, साजिद अंसारी, असलम खान, जाकिर अंसारी, रफीक मंसूरी, जावेद बागबान मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading