यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
बाड़ी शहर के विक्टर इन्फेंट स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में भव्य बाल मेले व विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मेले में बच्चों ने विभिन्न स्टॉल लगाए और अपनी कला तथा रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना था ताकि वे अपनी कल्पनाशीलता और कौशल को उजगार कर सके विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विनीता बंसल और व्यवस्थापक आकाश बंसल ने फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया मेले में खाने-पीने की चीजों से लेकर मनोरंजन और खेल-कूद के विभिन्न स्टॉल शामिल थे।
बच्चों ने अपने द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार की स्टाल जैसे चना मोठ चाट पापड़ी पानी पुरी भेलपुरी ढोकला दही बड़ा चना जोर गरम जलजीरा फ्रूट चाट चाय कोल्ड ड्रिंक मंगोड़ा रसगुल्ला ब्रेड पकोड़ा ब्रेड बटाटा इडली सांभर फ्रेंच फ्राई समोसा कुरकुरे चाट आलू चाट इडली फ्राई इत्यादि लगाए जिसे खा कर आगंतुक अभिभूत हो गए स्कूल संचालक आशीष बंसल ने बच्चों के उत्साह और उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास को बढ़ावा देते हैं और उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
उन्होंने माता-पिता और शिक्षकों का आभार प्रकट किया, जिन्होंने बच्चों को इस आयोजन के लिए प्रेरित किया स्कूल के डायरेक्टर आशीष बंसल द्वारा सबसे स्वच्छ स्टॉल सबसे स्वादिष्ट स्टाल सबसे सुंदर स्टॉल को शील्ड देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विक्टर स्कूल का समस्त स्टाफ गरिमा बंसल अनीता बंसल काजल अग्रवाल अमरीन खान रचना परमार लवली गोयल प्रियंका जिंदल मुस्कान शर्मा साधना शर्मा, तनीषा शर्मा, शिवानी शर्मा, सुशीला इंदौरिया, रिंकू गर्ग, आदित्य शर्मा, चाँद बाबू, राजकुमार बंसल, केदार सर, सुनील शर्मा, सौरभ गोयल, नेहा शर्मा, सत्येन्द्र शर्मा, पवन शर्मा, मोहिनी सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.