मोहम्मद जाकिर, मैनपुरी(उत्तर प्रदेश), NIT; विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 में पैड न्यूज पर निगरानी हेतु मीडिया सर्टीफिकेशन एण्ड मानीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। जो विभिन्न स्तर पर प्रकाशित होने वाले समाचारो पर नजर रखेगी यदि कोई समाचार पैड न्यूज की श्रेणी में पाया जायेगा तो उस पर कार्यवाही करेगी इसके अतिरिक्त निर्वाचन अवधि में आयेाजित होने वाली रैलियो, बैठकों एवं अन्य गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु वीडियो सर्विलांस टीमें गठित की गयी हैं, जो आयेाजित होने वाली रैलियों, जनसभाओं की वीडियेा रिकार्डिग करेगी। वीडियो रिकार्डिग् की मानीटरिंग वीडियो वीविंग टीमों द्वारा की जायेगी और यदि आचार संहिता का उल्लंघन का प्रकरण संज्ञान में आयो तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र पाल सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयेाग के निर्देशानुसार समाचारों की निगरानी हेतु कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में जिलाधिकारी अध्यक्ष, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आमंत्रित सदस्य, समस्त उप जिलाधिकारियो, राजस्व अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी को सदस्य नामित किया गया है। इसके अतिरिक्त प्रेस काउन्सिल आफ इण्डिया के संदस्य के रूप में डी.एल.ए. के जिला प्रतिनिधि को समिति में सदस्य के रूप में नामित किया है।
श्री सिंह ने बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए वीडियो सर्विलांस टीमें गठित की गयी हैं। विधान सभा 107 -मैनपुरी हेतु नासिर खान आबकारी निरीक्षक, 108-भोगांव हेतु योगेश कुमार आबकारी निरीक्षक, 109-किशनी हेतु मनीष चौधरी असिस्टेन्ट कमिश्नर उद्योग एवं 110-करहल हेतु राकेश कुमार अवर अभियन्ता लोक निर्माण को तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त चारों विधान सभाओं में 1-1वीडियो ब्यूइंग टीम भी तैनात की गयीहहै जिसमें विधान सभा 107- मैनपुरी हेतु अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड, जल निगम को,108-भोगांव हेतु अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड, जल निगम, 109-किशनी हेतु अवर अभियनता निर्माण खण्ड जल निगम एवं 110-करहल हेतु अवर अभियनता लघु सिंचाई को तैनात किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.