आलम वारसी, ब्यूरो चीफ, मुरादाबाद (यूपी), NIT:
शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने कहा कि प्रखर हिंदुत्व की बात को डंके की चोट पर कहने वाले हिंदू हद्वय सम्राठ बाला साहेब ठाकरे को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित होते हुए देखना प्रत्येक शिवसैनिक सहित सभी भारतीय के लिए गौरव का पल होगा। शिवसेना इस मांग को पुरजोर तरीके से उठा रही है तथा हिंदुत्व एवं राष्ट्र निर्माण के कार्य में बाला साहेब ठाकरे जी के योगदान को देखते हुए सरकार जल्द ही इस मांग को पूरा करेगी। रामंगगा विहार स्थित पार्टी कार्यालय पर शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे जी की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था।
राज्य प्रमुख ललित मोहन शर्मा के निर्देशन में समस्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश में श्रद्धाजंलि सभाओं का आयोजन किया गया। इस क्रम में मुरादाबाद में जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में मुरादाबाद महानगर सहित कुंदरकी, बिलारी, ठाकुरद्वारा, कांठ आदि क्षेत्रों में श्रद्धाजंलि सभाओं का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कांठ रोड का नामकरण शिवसेना संस्थापक के नाम पर हिंदू हद्वय साम्राठ माननीय बाला साहेब ठाकरे मार्ग किये जाने की मांग शिवसैनिकों द्वारा की गयी।
श्री सैनी ने कहा कि 17 नवबंर 2012 में हिंदु हद्वय सम्राठ बाला साहेब ठाकरे जी ने अपनी अंतिम सांस ली थी। उनके जीवन का एक एक पल देश एवं हिंदुत्व को समर्पित रहा। अपनी राजनीतिक जीवन में डंके की चोट पर हिंदुत्व की खुली पैरवी करने वाले बाला साहेब ठाकरे जी के दो प्रमुख एंजेड़े थे। जिनमें एक श्रीधाम अयोध्या जी में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण एवं कश्मीर में धारा 370 को हटाया जाना। एनडीए सरकार ने अपने कार्यकाल में भव्य राममंदिर का निर्माण करके तथा कश्मीर को धारा 370 से मुक्ति दिलाकर बाला साहेब ठाकरे जी के सपनों को पूरा किया है। जल्द ही सरकार बाला साहेब ठाकरे जी को भारत रत्न से सम्मानित करेगी।
इस दौरान जिला प्रमुख गुड्डू सैनी, प्रदेश सचिव बाबा कुशल सिंह, युवा सेना जिला प्रमुख शिवओम कुमार, महानगर प्रमुख मुरादाबाद मनोज कुमार, भवानी सेना जिलाध्यक्ष श्रीमति पुष्पा सिरोही, जिला वरिष्ठ उपप्रमुख विनोद कुमार सिरोही, राकेश कुमार प्रजापति महानगर प्रमुख युवा सेना, मो0 कासिम जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कपिल देव जिला कार्यालय प्रभारी, ठाकुरदास सैनी जिला महासचिव, जिला अध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार सेना नरेंद्र कुमार पंकज प्रजापति बबलू कुमार समरपाल, राजेन्द्र कश्यप, तिलक सैनी, मंगलेश सैनी अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, रवि कुमार, राजेश सैनी, रिंकू आदि ने पार्टी संस्थापक को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.