रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
ज्ञानतत्व तपोमय चातुर्मास की पूर्णाहुति का प्रसंग एक नया इतिहास सर्जन कर किया गया। मेघनगर संघ ने उदार भाव के साथ इस चातुर्मास को सफलता के शिखर पर पहुंचने का कार्य किया चातुर्मास का अवसर धर्म, तप आराधना के लिए आता है, और मेघनगर वासियों ने इसका भरपूर लाभ लिया।
मेघनगर श्रीसंघ में परिवारों में एकता, और परिवार की बहुओं में मान मर्यादा का व्यवहार जो देखने मिला वह अन्य संघों के लिए भी ग्राह्य करने योग्य है, उक्त उद्गार पूज्य साध्वीजी श्री तत्वलताश्रीजी और कुसुमलताश्रीजी ने 57 बाल संघपतियों द्वारा आयोजित मेघनगर से रंभापुर तक आयोजित पैदल संघ के समापन के अवसर पर व्यक्त किये।
उक्त जानकारी देते हुए रजत कावड़िया ने बताया कि, प्रातः 6:00 बजे पूज्यश्री की निश्रा में संघ विदाई का कार्यक्रम संपन्न हुआ। सभी बाल संपत्तियों के बहुमान का लाभ शांतिलाल राकेश लोढ़ा परिवार ने लिया तो संघयात्रा में परमात्मा और गुरुदेव के चित्र बग्गी में लेकर बैठने का लाभ मनोहरलाल, हितेश चौरडिया परिवार ने लिया।
पश्चात पूज्यश्री की निश्रा में ही परिषद स्थापना दिवस कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम नवयुवक परिषद अध्यक्ष देवेंद्र जैन, महिला परिषद अध्यक्ष स्नेहलता कावड़िया, तरुण परिषद अध्यक्ष रवि जैन, बालिका परिषद अध्यक्ष अंशिका कावड़िया ने किया। पश्चात यहां से संघ प्रारंभ होकर नगर के विविध मार्गो से होता हुआ, शांतिसुमतिनाथ मंदिर, गौड़ीजी मंदिर होते हुए 7 किमी की दूरी तय कर रम्भापूर पहुंचा इस दौरान पूरे मार्ग में बच्चे और युवान भक्ति गीतों पर थिरकते नजर आए।संघ के रंभापूर आगमन पर स्थानीय संघ द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। संघ विश्व पूज्य दादा गुरुदेव राजेन्द्र सुरीश्वरजी महाराजा के हाथो प्रतिष्ठित श्री कुंथुनाथ जिन मंदिर पहुंचा जहा चैत्यवंदन आदि क्रिया संपन्न हुई। स्थानीय महावीर भवन में श्री सिद्धाचल भावयात्रा का आयोजन किया गया इस दौरान संघपतियों का बहुमान रविंद्र, ऋषि रांका परिवार ने किया, तो अभिनंदन पत्र रंभापूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए।
संघ के रंभापूर आगमन पर स्थानीय संघ द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। संघ विश्व पूज्य दादा गुरुदेव राजेन्द्र सुरीश्वरजी महाराजा के हाथो प्रतिष्ठित श्री कुंथुनाथ जिन मंदिर पहुंचा जहा चैत्यवंदन आदि क्रिया संपन्न हुई। स्थानीय महावीर भवन में श्री सिद्धाचल भावयात्रा का आयोजन किया गया इस दौरान संघपतियों का बहुमान रविंद्र, ऋषि रांका परिवार ने किया, तो अभिनंदन पत्र रंभापूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा दिए गए।
ज्ञान पूजन का लाभ शांतिलाल लोढ़ा परिवार ने तो कांबली अर्पण का लाभ श्रीमती कैलाशबेन राजमल चंडालिया परिवार ने लिया। ज्ञानतत्व तपोमय चातुर्मास के आयोजन को समाचार पत्रों में शानदार कवरेज देने के लिए सेवाभावी पत्रकार विमल जैन, रहीम शेरानी, राजेंद्र सोनगरा, फारुक शेरानी, का बहुमान भी मेघनगर संघ द्वारा किया गया।कार्यक्रम में विधिकारक विपिन जैन और संगीतकार अंकुश जैन द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र जैन ने किया, आभार राकेश लोढ़ा ने माना। कार्यक्रम में विधिकारक विपिन जैन और संगीतकार अंकुश जैन द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र जैन ने किया, आभार राकेश लोढ़ा ने माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.