इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:
सरकार की योजनाओं में अब एक और सुविधा उपलब्ध अपना मोबाईल उठायें नंबर घुमाएं 108 बुलाएं। मध्य प्रदेश 108 एंबुलेंस द्वारा टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए लोगों को सेवा दी जा रही है और संचालन करने वाली संस्था और अपने प्रयासों से लोगों को बेहतर सेवा देने के लिए लगातार तट पर है। इसी प्रतिबद्धता के लिए एक एक नई सेवा चालू की गई है जिसके अंतर्गत लोग 108 एंबुलेंस के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज डालकर एंबुलेंस को बुक कर सकते हैं।
मैसेज डालने के बाद आपसे कुछ जरूरी जानकारी मांगी जाएगी आपके द्वारा फीड फिट कर गया डाटा हमारे कंट्रोल रूम पर पहुंच जाएगा वहां टीम द्वारा आपके लिए एंबुलेंस एंबुलेंस भेज दी जाएगी।
WhatsApp Number : 6269695935
घायलों, बीमारों को जल्द और बेहतर मदद # अब 108 एंबुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम पहले की तुलना में काफी बेहतर हो जाएगा। यह एंबुलेंस गर्भवती महिलाओं, रोड एक्सीडेंट, विभिन्न हादसों के घायलों, बेसहारा मरीजों और बुजुगों के लिए फ्री रहेगी। इसके साथ ही एप के जरिए घायलों और बीमारों के लिए ज्यादा बेहतर व जल्द मदद के विकल्प जोड़े जा रहे हैं।
जीवन रक्षा हेतु सभी मूलभूत उपकरण मौजूद है
108 एंबुलेंस स्टाफ द्वारा पूरी प्रतिबद्धता के साथ सिंगरौली जिले में सेवा दी जा रही है सभी एंबुलेंस जीवन रक्षक उपकरणों से लैस हैं, आपातकालीन एम्बुलेंस में सभी मूलभूत उपकरण जैसे अम्बुवैग, ब्लड प्रेशर नापने हेतु उपकरण, पल्स नापने हेतु पल्स ऑक्सिमेंटर, सुगर की जांच हेतु ग्लूकोमीटर, तापमान जांचने हेतु थर्मोमीटर एवं जीवन रक्षक ऑक्सीजन प्रदान करने की उपयुक्त व्यवस्था है।
साथ ही आपातकालीन दवाईयां भी उपलब्ध है जिनका उपयोग प्रशिक्षित इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन विशेषज्ञ चिकित्सक के मार्गदर्शन में मरीज के उपचार एवं जीवन रक्षा हेतु किया जाता है। साथ ही साथ एंबुलेंस के रखरखाव एवं स्वच्छता हमेशा प्राथमिकता दी जाती है।
बुखार उल्टी या दस्त लगना, चक्कर आना, गैस होना, पेट दर्द, लू लगना, शरीर दर्द, खुजली, त्वचा रोग, सड़क दुर्घटना, मिर्गी के दौरे, शुगर चेक, ब्लड र, सीने में दर्द, हार्ट अटैक, मशीन से घोट, किसी कीड़े जानवर के काटने पर, सांस लेने में दिक्कत, दम घुटना, मानसिक अस्वस्थता, पानी में डूबना, रोड लीडेंट, बर्न (व्यक्ति का जलना), अधिक दवा का सेवन, लकवा लगना, मानसिक दौरा, यूरीन सम्बन्धी समस्या और अन्य सभी मेडिकल सम्बंधित समस्या के लिए आप 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
इस तरह मिलेगा योजना का लाभ:-
निम्लिखित किसी भी आपातकालीन स्थिति में 108 नंबर, 108 संजीवनी एमपी मोबाइल ऐप या व्हाट्सप्प नंबर के माध्यम से सेवा प्राप्त कर सकते हैं।
गर्भवती महिलाओं के लिए तथा 05 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस जो की घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर जाने के लिए निःशुल्क दी जाती है।
आयुष्मान भारत के पैनल में शामिल निजी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारकों को निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा दी जाती है।
मोतियाबिंद सम्बंधित जांच तथा ऑपरेशन हेतु एम्बुलेंस की निःशुल्क सुविधा घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर के लिए ले दी जाती है।
0-18 वर्ष के बच्चे के लिए 4D (डिजीज, डिफेक्टिव/ डिसेबिलिटी, डिफिसिएंसी और डिविलेपमेंटल डिले) की जांच हेतु घर से अस्पताल तथा अस्पताल से घर के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा दी जाती है।
इनका कहना: हमारी संस्था पूरी निष्ठा प्रतिबद्धता के साथ मध्य प्रदेश के सभी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है, हमारा सबसे निवेदन है कि किसी भी निजी वाहन की जगह आप एंबुलेंस का उपयोग करें जिसमें जीवन रक्षक उपकरण और प्रशिक्षित स्टाफ मौजूद होता है जो आपकी रक्षा करने में मदद करता है। किसी भी आपातकालीन स्थिति में निःशुल्क 108 एंबुलेंस से संपर्क करें।
(तरुण सिंह परिहार सीनियर मैनेजर मध्य प्रदेश 108 एंबुलेंस सेवा)
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.