नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
आम तौर पर हनुमान जी को संकट मोचक कहा जाता है लेकिन मीडिया की ओर से बीजेपी के लिए संकट मोचक के तमगे से नवाजे गए गिरीश महाजन इसी तमगे के कारण अजीब कश्मकश में फंस गए हैं। मीडिया मेड संकट मोचक महाजन अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा के कारण बीजेपी के किसी भी शीर्ष नेतृत्व को अपने खुद के प्रचार के लिए आमंत्रित नहीं कर पा रहे हैं। विपक्ष के प्रत्याशी दिलीप खोड़पे सर और तमाम स्थानीय नेता अपने भाषणों में महाजन के जामनेर में होने के राज को सार्वजनिक कर रहे हैं।
2009 में सोनिया गांधी की विशाल रैली को बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा की सभा से जवाब दिया था लेकिन आज शत्रु जी TMC से सांसद और इंडिया गठबंधन के सदस्य है। प्रचार के लिए बचे तीन दिनों में अगर भाजपा का कोई नेता नेता से राजनेता बने गिरीश महाजन के प्रचार के लिए बुलवाया गया तो बीजेपी के प्रचार अभियान का खालीपन पट सकता है। महाविकास आघाड़ी रणनीति के अनुसार खोड़पे सर के प्रचार अभियान में जुटी है। वाकोद फत्तेपुर तोंडापुर वाकड़ी देवलगांव रांजनी गारखेड़ा नेरी पलासखेड़ा (मीरा) नाचनखेड़ा लोहारा शेंदुर्णी पहुर पालधी जामनेर इन बड़े बड़े कस्बों में आघाड़ी की ताबड़तोड़ रैलियां जारी है।
पूर्व नगर अध्यक्ष पारस ललवाणी महाजन पर बरस रहे है परंतु 2014-15 में कांग्रेस के पास बहुमत होने के बाद भी गिरीश महाजन की पत्नी श्रीमती साधना महाजन को अध्यक्ष बनाए जाने के प्रकरण पर चुप है। NCP सांसद डॉ अमोल कोल्हे ने दिलीप खोड़पे सर और रोहिणी खडसे के लिए रोड शो किया। जामनेर के रोड शो के लिए सड़क पर हजारो युवकों की भीड़ उमड़ पड़ी। रोहिणी के प्रचार के लिए सावदा में संपन्न रोड शो में सभी समुदाय और धर्म के वोटरों ने भारी संख्या में हिस्सा लिया। कटेंगे तो बटेंगे, एक है तो सेफ है जैसे विभाजनकारी नारों के भीतर जनता ने विविधता में एकता का संदेश खोज लिया है। जामनेर सीट का मुकाबला कड़ा होता जा रहा है सूत्रों के मुताबिक MVA की ओर से शिवसेना UBT नेता सुषमा अंधारे की सभा का आयोजन कराया जा सकता है।
5 हजार करोड़ का विकास: मुक्ताई नगर निर्वाचन क्षेत्र के बोदवड़ मलकापुर सड़क ने 5 हजार करोड़ रुपए के विकास शर्मसार कर दिया है। सड़क की हालत को आप फोटो में देख सकते हैं, 23 के नतीजों के बाद इस सड़क की सुरत बदलेगी ऐसी जनता को आशा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.