अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT;
भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने नकली नोट छाप रहे गिरोह का पर्दाफाश करते दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 70 हजार रुपए के नकली नोट बरामद करने में कामियाबी हासिल की है।
भोपाल क्राइम ब्रांच एएसपी रश्मि मिश्रा ने आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर मीडिया को बताया कि कल शुक्रवार रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दो लोगों को पिपलानी पेट्रोल पंप के पास से हिरासत में लेकर जब उनसे पूछताछ की गई तो उन लोगों ने बताया कि वह अपने घर में नकली नोट छापने का काम कर रहे थे।
पकड़े गये आरोपियों की पहचान सोनू राय 25 वर्ष पुत्र ओमकार राय निवासी बेगमगंज रायसेन और सोनू कुशवाहा 25 वर्ष पुत्र पूरन सिंह कुशवाहा निवासी कोतवाली रायसेन के रूप में हुई है।
आरोपियों के कब्जे से 500 रुपए के 140 नकली नोट बरामद किए गए हैं, साथ ही आरोपियों के घर से कलर प्रिंटर और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए हैं।
एएसपी मिश्रा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ धारा 489 ख, ग, घ आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.