वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:
विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल खीरी में एक गोष्ठी का आयोजन सीएमएस डा आरके कोली की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डा आर्य देश दीपक और विशिष्ट अतिथि सीएमओ डा सन्तोष गुप्ता ने शिरकत की। यह गोष्ठी ब्रेकिंग बैरियर्स ब्रिदिंग गैप्स की थीम पर आयोजित हुई। जिसमें विश्व मधुमेह दिवस पर विस्तार से लोगों को जानकारी दी गयी।
इस दौरान अपने सम्बोधन में सीएमएस डा आरके कोली ने कहा कि बार-बार पेशाब आन, वजन न बढना, अधिक प्यास लगना मधुमेह के लक्षण है। शरीर में शुगर को नियंत्रित रखना बेहद जरूरी है। इसके लिये खान पान और जीवन शैली में स्थिरता बहुत जरूरी है। प्रधानाचार्य डा आर्य देश दीपक ने बताया कि हमारे शरीर में मधुमेह का प्रमुख कारण तनाव, अनियमित भोजन व व्यायाम से दूरी के साथ ही हमारी दिन चर्या है। दिन में थोड़ा-थोड़ा भोजन करें और मोटे अनाज का सेवन करें। वहीं अपने सम्बोधन में सीएमओ डा सन्तोष गुप्ता ने कहा कि मधुमेह जीवन शैली से जुड़ी बीमारी है जिसका खान पान सही नही है उसे मधुमेह हो सकता है।
प्रतिदिन कम से कम 15 मिनट व्यायाम अवश्य करें तनाव न लें मधुमेह से आंखें भी कमजोर हो सकती है। स्ट्रोक सहित महिलाओं में भी कई समस्याएं हो सकती है। एसीएमओ डा अनिल गुप्ता ने बताया कि मधुमेह के प्रति लोगों को जागरूक करें और समय समय पर जॉच के साथ डाक्टर के परामर्श पर ही दवायें लें। डा आरपी वर्मा ने बताया कि बच्चों में भी मधुमेह हो सकता है। इससे साल में करीब सोलह से सत्रह लाख लोगों की मौत भी हो जाती हैं। डा दीपेन्द्र गौतम ने कहा कि फोड़ा ठीक न होने पर या चहरे पर, स्किन पर परेशानी हो तो मधुमेह की जांच अवश्य करायें।
डा शिशिर पाण्डेय ने बताया कि मधुमेह को सभी बीमारियों की मां कहते हैं। इसके बढ़ने से तमाम बीमारियों की शुरूआत हो जाती है। अधिक शुगर बढ़ने पर डाक्टरी सलाह से इन्सुलिन ले सकते हैं। डा मनोज शर्मा ने बताया कि नाक में फोड़ा व कान में फोड़ा हो तो मधुमेह की जांच अवश्य करायें। डा शिखर बाजपेई ने बताया कि मधुमेह शरीर के सभी अंगों पर असर करती है। इसमें हृदय व आंखें भी शामिल हैं। डा इन्द्रेश रजावत ने कहा कि दांतों में पायकरया हो तो मधुमेह की जांच अवश्य करायें। डा रचित मिश्रा ने बताया कि शुगर निर्धारित मात्रा में ही लें और व्यायाम अवश्य करें। कार्यक्रम का संचालन विजय वर्मा ने किया।
इस दौरान एनसीडी सेल से डा आरके गुप्ता सहित जिला अस्पताल से स्टाफ नर्स अंजू कनौजिया, अंजली, काउन्सलर देव नन्दन श्रीवास्तव फार्मासिस्ट विमल सिंह, सरिता गुप्ता, डा विजय वर्मा, डा परवेज, अनुज त्रिवेदी, मनोज मौर्या, पंकज शुक्ला, सुरेन्द्र कश्यप, सरिता, नीरज वर्मा, बसन्त गुप्ता, आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.