मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
जिले में नवीन तहसील एवं जनपद पंचायत कार्यालय भवन निर्माण का कार्य प्रचलन में है। निर्माणाधीन भवन की प्रगति जानने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का सूक्ष्मता से अवलोकन करते हुए जाएज़ा लिया।
कलेक्टर ने मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल के सहायक यंत्री एवं विकासकर्ता से चर्चा करते हुए भवनों एवं रोड निर्माण की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया कि, माह जनवरी 2025 तक कार्य पूर्ण करते हुए संबंधित विभाग को हस्तांतरित करने की कार्यवाही करें तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कलेक्टर ने तीनों भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए पृथक-पृथक रिचार्ज पिट बनाने, मुख्य मार्ग से जुड़ने वाले पहुँच मार्ग पर पुलिया निर्माण करने, बाउण्ड्रीवाल, प्रवेश-निर्गम द्वार पृथक-पृथक रखने, अधिवक्तागणों के बैठने हेतु शेड बनाने, पेयजल हेतु प्याऊ बनाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अमृतधारा योजना को नवीन भवनों तक विस्तार करने तथा सीवरेज निकासी को नगर निगम योजना में विस्तार करते हुए जोड़ने पर चर्चा भी की गई। निरीक्षण के दौरान पूर्व महापौर श्री अतुल पटेल, जनप्रतिनिधिगण, विकासकर्ता श्री किशोर गुप्ता, सहायक यंत्री मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल श्री आर.सी.मंडराई सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.