मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने कहा कि: मैं कभी भी किसी भी छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण कर सकती हूं। मुझे छात्रावास में किसी प्रकार की शिकायत एवं वित्तीय अनियमितता ना मिले। इस बात का विशेष ध्यान रखें। यह सख्त निर्देश संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में छात्रावास एवं आश्रमों के नोडल अधिकारियों व अधीक्षकों को दिये गये।
शत-प्रतिशत बनायें आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड निर्माण में लेटलतीफी करने एवं बैठक में अद्यतन जानकारी नहीं लाने पर कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 10 से अधिक छात्रावासों के अधीक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाना शासन की प्राथमिकता है। संवेदनशीलता एवं सक्रियता के साथ यह कार्य शीघ्र पूर्ण करें। यह जिम्मेदारी नोडल अधिकारियों की है कि, वह अपने आवंटित छात्रावासों के विद्यार्थियों के आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाये।
नोडल अधिकारी नियमित रूप से करें निरीक्षण
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे नियमित रूप से छात्रावासों का निरीक्षण करेंगे। छात्रावास कायाकल्प के तहत सुविधाओं एवं कार्यों को प्राथमिकता के साथ करवाना सुनिश्चित करेंगे।
व्यवस्थायें एवं सुविधाएं रहे दुरस्त
मौसमी सब्जियां जैसे- मैथी, आलू, टमाटर, मटर, लहसुन, बेगन इत्यादि सब्जियों के साथ किचन गार्डन तैयार करें, बच्चों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जायें। गीजर, आरओ, टीवी, फ्रीज चालू अवस्था में रहें। डायनिंग टेबल एवं स्टडी रूम तैयार किये जायें। सभी बिल, रजिस्टर संधारित किये जायें। नोडल विभाग का यह दायित्व रहेगा कि सभी व्यवस्थायें एवं सुविधायें दुरस्त रहे।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि छात्रावासों की बाउन्ड्रीवालों पर आकर्षक एवं रोचक पेटिंग करवायें, जिससे बच्चों में रूचि बढ़ेगी। उन्होंने बाल विवाह जागरूकता के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि बसों एवं आटो की नियमित रूप से जांच हेतु चैकिंग अभियान चलाया जाए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.