नकली सोना व पीतल जैसी धातु को सोना बताकर फरियादी से 01 लाख रुपये हड़पने वाले अज्ञात आरोपियों का खुलासा कर थाना ऐशबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

नकली सोना व पीतल जैसी धातु को सोना बताकर फरियादी से 01 लाख रुपये हड़पने वाले अज्ञात आरोपियों का खुलासा कर थाना ऐशबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

दिनांक 12/11/24 को आवेदक नीलेश पंजाबी पिता स्व. अमरसिंह पंजाबी उम्र 35 साल नि. म.न. 06 गली नं. 04 पुष्पा नगर थाना ऐशबाग भोपाल ने थाना उपस्थित आकर एक टाईपशुदा आवेदन पत्र दिया की अज्ञात दो व्यक्तियों के द्वारा सोने के आभूषण के नाम पर धोखाधड़ी कर 01 लाख रूपये हड़पने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

अवलोकन पर मामल इस प्रकार है कि प्रार्थी नीलेश पंजाबी श्री बजरंग गैस दुकान महामाई का रोड पुष्पानगर ऐशबाग को संचालित करता है दिनांक 03/11/24 को शाम 06.30 बजे के लगभग उसकी दुकान पर दो व्यक्ति आये जिन्होंने गैस चूल्हे के बारे में पूछकर एक व्यक्ति अपनी जेब से निकालकर मुझे दो सिक्के बताये और मुझसे पूछने लगा कि यह कितने साल पुराने हैं मुझे इन सिक्कों को बेचना है किन्तु बैंक बंद होने के कारण मैं इन्हें नहीं बेंच पाया और वह दोनों व्यक्ति मेरी दुकान से चले गये।

थोड़ी देर बाद वह दोनों व्यक्ति मेरी दुकान पर आये और मुझसे बोलने लगे कि हम दोनों व्यक्ति चैम्बर की खुदाई का काम करते हैं खुदाई के दौरान हमें 50 चाँदी के सिक्के तथा 02 किलो सोने के हार मिले हैं जिन्हें हम बेचना चाहते हैं उन दोनों व्यक्तियों की बातों में आकर फरियादी हां कर दिनांक 04/11/2024 के सुबह लगभग 11.30 बजे फरियादी निवास स्थान पर वह दोनों अज्ञात व्यक्ति व उनके साथ एक महिला आई थी महिला ने अपने पास में रखे थैले में से एक हार पीला सा निकाला जिसमें कई चैने व मोती लगे हुये थे।

मेरी पत्नि अमृता पंजाबी के हाथ में दिया और बोले कि इस हार में लगे किसी भी मोती को आप काट कर अलग कर लें और उस मोती को चैक करा लें फिर मेरी पत्नि ने उस हार में लगे मोतियों में से एक मोती को नेल कटर से काटा और हार व मोती छोटे उनको दे दिया उसने वह काटा हुआ मोती मेरे हाथ में दे दिया मैंने  व मेरे ने छोटू सुनार (माँ वैष्णवी ज्वैलर्स) के यहां चैक कराया था छोटू सुनार ने उस मोती को सोना धातु बताया था।

फिर मैंने दिनांक 05/11/24 को मोबाइल नंबर 9157635118 पर फोन लगाकर घर पर बुलाया जो मुझसे बोलने लगा कि यह सोने के जेवरात मुझे सुनार को नहीं देना है आपको दूंगा आपको जैसे बेचना हो बेंच देना फिर दो किलो सोने के जेवरात का मूल्य 07 लाख रूपये में तय हुआ था और 08 नबंवर को सोना देकर रूपये ले जाने का उस मोटे व्यक्ति ने मुझसे बोला था फिर दिनांक 08/11/24 को शाम लगभग 04.18 बजे मेरे घर पर वह दोनों अज्ञात व्यक्ति आये और मुझे वह सोने का हार दिया और मुझसे 01 लाख रूपये ले लिये मुझसे बोला कि दो दिन बाद हम लोगो को शेष रूपये दे देना उसके बाद वह दोनो वहाँ से चले गये।

फिर मैंने उस हार में से 02-03 मोती निकाले और जहांगीराबाद सुनार के पास चैक कराये तो सुनार नें मुझे बताया कि यह पीतल धातु के मोती है उन दोनों अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सोने के नाम पर मुझे पीतल धातु का हार बेंचकर मेरे साथ धोखाधड़ी कर 01 लाख रूपये हड़प लिया हैं आरोपी का यह कृत्य 318 (4) BNS का पाया जाने से असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कार्यवाहीः- घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा नगरीय पुलिस भोपाल पुलिस उपायुक्त जोन-01 सुश्री प्रियंका शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1-श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद,भोपाल श्रीमती सुरभि मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र गढवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धर पकड हेतु टीम को लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रोनिक, तकनीकी साक्ष्य के माध्यमो व मुखबिरो की सहायता से आरोपियों की पतारसी कर आरोपी बाबूभाई परमार पिता पिता हरिभाई उम्र 51 साल निवासी प्रेमभाई का मकान गली नं. 03 नई बस्ती गांधी नगर भोपाल को गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ में बताया की मैंने व प्रेम भाई और शारदा बैन ने दुकान व उसकी पत्नि  को पीतल का नकली सोने का हार दिखाकर बेच दिया था व उनसे 01 लाख रुपये ले लिये थे।

आरोपी बाबूभाई परमार पिता पिता हरिभाई उम्र 51 साल निवासी प्रेमभाई का मकान गली नं. 03 नई बस्ती गांधी नगर भोपाल को गिरफ्तार कर व माल बरामद किया जाकर मान न्याया के समक्ष पेश किया जाता है अन्य आरोपी प्रेम व शारदा बैन की तलाश की जा रही है। आरोपी बाबूभाई परमार पिता पिता हरिभाई उम्र 51 साल निवासी प्रेमभाई का मकान गली नं. 03 नई बस्ती गांधी नगर भोपाल स्थाई पता गुजरात का रहने वाला आरोपी है।

धर पकड़ में शामिल पुलिस टीम:- निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल, उनि गयाप्रसाद, प्रआर 38 लोकेन्द्र सिंह सोलंकी, प्र.आर.971 अजय शर्मा, प्रआर 2897 संतोष मंदरे, आर 251 राधेश्याम , आर 1961 राहुल राणा, आर.3561 सुनील राजपूत, उनि संजीव धाकड (थाना कोहेफिजा) व आर 3538 प्रवीण पाण्डेय (थाना कोहेफिजा)  की सराहनीय भूमिका रही।

जप्ता मशरुकाः- नगदी 30000 रुपये बरामद किये व नकली सोने का हार पीतल जैसी धातु का जप्त किया।

गिरफ्तार आरोपीः- 1- बाबूभाई परमार पिता पिता हरिभाई उम्र 51 साल निवासी प्रेमभाई का मकान गली नं. 03 नई बस्ती गांधी नगर भोपाल स्थाई पता गुजरात।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading