रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में आयुष्मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत जिले में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड गांव गांव में सीएचओ, एएनएम, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, आशा कार्यकर्ता द्वारा बनाये जा रहे हैं। मानिटरिंग हेतु जिला स्तर, विकास खंड स्तर एवं सेक्टर स्तर पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस बघेल के द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र गडवाडा, उमरी कल्याणपुरा, बोचका, ढोचका, रोटला, माछलिया, रामा, काकनवानी, थांदला एवं सीएचसी मेघनगर के क्षेत्रो मे निरंतर विजिट करके निरीक्षण किया साथ ही 13 एवं 14 नवम्बर को पी एच सी काकनवानी, 15 नवम्बर को आयुष्मान आरोग्य केंद्र कालापान राणापुर एवं 16 नवम्बर को आयुष्मान केंद्र माछलिया रामा का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के आधार पर डॉ. सिद्धार्थ चॉकलेटी एवं डॉ.श्रवण कुमार सिंह नेशनल असेसर द्वारा किया जायेगा।
असेसमेन्ट की तैयारी हेतु सीएमएचओ डॉ. बीएस बघेल के द्वारा पीएचसी काकनवानी एवं आयुष्मान आरोग्य केंद्र माछलिया की विजिट कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.